ताज़ा ख़बर
सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी: अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर, आपरेशन जारी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दो आतंकियों के घिरे होने की आशंका है। इस आपरेशन को सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है। जिसमें पुलिस, सेना और सीआरपीएफ शामिल है। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने की है। हालांकि आतंकियों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। फिलहाल आॅपरेशन जारी है।
बिजबिहाड़ा के कांदीपोरा इलाके में बुधवार शाम को आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला। इसके बाद अंधेरा होने पर आपरेशन को रोक दिया गया था।