अन्य खबरें

सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे को ढूंढ़ निकाला पंजाब पुलिस ने, अजरबैजान से किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। पंजाबी सिंंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी और गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई के भांजे सचिन विश्नोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सचिन विश्नोई को अजरबैजान से गिरफ्तार किया है। बता दें कि सचिन विश्नोई ने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि सचिन बिश्नोई पंजाबी सिंगर के हत्याकांड की साजिश रचने वाले लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। कहा जा रहा है कि हत्याकांड की साजिश होते ही वह दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर देश से बाहर चला गया था। उसका पकड़ में आना सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में बड़ी कामयाबी है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है और जेल में बंद है।

दिल्ली के पते पर फर्जी पासपोर्ट बनवाकर भागा था विश्नोई
सूत्रों के मुताबिक, सचिन बिश्नोई का फर्जी पासपोर्ट दिल्ली के संगम विहार इलाके के एक पते पर बनाया गया था। इस फर्जी पासपोर्ट में सचिन बिश्नोई का नकली नाम तिलक राज टुटेजा लिखा गया है। इसमें उसके पिता का नाम भीम सिंह और पता हाउस नंबर 330, ब्लॉक एफ-3 संगम विहार नई दिल्ली 110062 लिखा गया था। वो हत्याकांड से करीब 1 महीने पहले 21 अप्रैल के बाद इस फर्जी पासपोर्ट के जरिए दुबई भाग गया था और फिर वहां से अजरबेजान चला गया था।





सचिन के बाद अब अनमोल की बारी
अधिकारियों ने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे इस मामले में मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एआईजी गुरमीत चौहान और डीएसपी बिक्रमजीत बराड़ के साथ एडीजीपी प्रमोद बान के नेतृत्व में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने अनमोल का पता लगाया था। एजीटीएफ और मनसा पुलिस भी सचिन के प्रत्यर्पण के लिए दस्तावेज तैयार कर रही है।

34 अरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया था मामला
इस मामले में एसएसपी गौरव तोरा ने बताया था कि 34 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया था। 24 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। हत्या में शामिल जगरूप रूपा और मनप्रीत मनु कुस्सा पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। अदालत को उनके मुठभेड़ के बारे में सूचित कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button