सिंह ने आज अपने ट्वीट में कहा, 'ज्योतिरादित्य जी आप 52 साल में बुढ़ापा महसूस कर रहे हैं? मैं और कमलनाथ जी 75 साल में भी बुढ़ापा महसूस नहीं करते!! वाे कहते हैं ना आदमी उतना ही बूढ़ा होता है, जितना वो महसूस करता है।'
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने अलग-अलग बयानों से क्रमशः राज्य सरकार तथा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर निशाना साधा है ।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज एक बार फिर राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि सरकार का ध्यान सिर्फ इवेंट में है।
कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा, ‘ये मध्यप्रदेश में आख़िर हो क्या रहा है…? सिवनी में आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या, गुना, महू, मंडला की घटनाएँ और अब प्रदेश के नीमच ज़िले के मनासा में एक बुजुर्ग व्यक्ति जिनका नाम भँवरलाल जैन बताया जा रहा है की पीट-पीटकर हत्या।’
उन्होंने आगे कहा, ‘सिवनी की तरह यहाँ भी आरोपी का जुड़ाव भाजपा से जुड़ा होना सामने आ रहा है… प्रदेश की क़ानून व्यवस्था आख़िर कहाँ है , कब तक लोगों को यूँ ही मारा जाता रहेगा…? अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों है…? सरकार का ध्यान तो सिर्फ़ इवेंट में है..।’
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर ‘बुढ़ापे’ को लेकर निशाना साधते हुए आज कहा कि वे स्वयं और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तो 75 की उम्र में भी बुढ़ापा नहीं महसूस करते।
सिंह ने आज अपने ट्वीट में कहा, ‘ज्योतिरादित्य जी आप 52 साल में बुढ़ापा महसूस कर रहे हैं? मैं और कमलनाथ जी 75 साल में भी बुढ़ापा महसूस नहीं करते!! वाे कहते हैं ना आदमी उतना ही बूढ़ा होता है, जितना वो महसूस करता है।’
दरअसल मीडिया में आई कई खबरों के अनुसार कल सिंधिया ने अशोकनगर जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि वे थोड़ा जवान दिखते हैं, लेकिन अब वे भी बुढ़ापे की तरफ जा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि अब 20 साल पहले जैसी स्थिति नहीं रही। फिर भी पूरी क्षमता के मुताबिक परिश्रम करने से पीछे नहीं हटते।
सिंह ने आज इन्हीं खबरों को लेकर सिंधिया पर निशाना साधा है।
सिंह ने आज अपने ट्वीट में कहा, ‘ज्योतिरादित्य जी आप 52 साल में बुढ़ापा महसूस कर रहे हैं? मैं और कमलनाथ जी 75 साल में भी बुढ़ापा महसूस नहीं करते!! वाे कहते हैं ना आदमी उतना ही बूढ़ा होता है, जितना वो महसूस करता है।’
दरअसल मीडिया में आई कई खबरों के अनुसार कल सिंधिया ने अशोकनगर जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि वे थोड़ा जवान दिखते हैं, लेकिन अब वे भी बुढ़ापे की तरफ जा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि अब 20 साल पहले जैसी स्थिति नहीं रही। फिर भी पूरी क्षमता के मुताबिक परिश्रम करने से पीछे नहीं हटते।
सिंह ने आज इन्हीं खबरों को लेकर सिंधिया पर निशाना साधा है।