23.1 C
Bhopal

सिंधिया के निशाने पर फिर आए राहुल, क्या कहा जानें, केन्द्रीय मंत्री ने कांग्रेस के DNA पर भी खड़ा किया सवाल

प्रमुख खबरे

ग्वालियर। आज देशभर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। सभी कृष्ण मंदिरों सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। यह क्रम रात 12 बजे तक चलता रहेगा। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भक्ति में लीन नजर आए। सिंधिया ग्वालियर के प्रसिद्ध फूल बाग स्थित सिंधिया रियासत कालीन गोपाल मंदिर में राधा-कृष्ण के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने शाही परंपरा के तहत भगवान श्रीकृष्ण को शाही भोग भी अर्पित किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला। सिंधिया सोमवार को जन्माष्टमी पर एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे हैं।

सिंधिया ने कहा, विपक्ष और विपक्ष के पूर्व अध्यक्ष चिल्ला रहे हैं। मैं उनको बोलना चाहूंगा कि चिल्लाना बंद करें और काम करें। जनता बोलने वाली नहीं, काम करने वाली सरकार चाहती है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में तो विपक्ष की सरकार है। वहां विपक्ष के घोषणा पत्र में ओपीएस मेंशन है फिर क्यों डर रहे हैं? वहां लागू करें। यही विपक्ष के साथ परेशानी है। बोलती है, पर करती नहीं। विपक्ष का काम ही विरोध करना है। विपक्ष का काम ही है देश को खड्डे में ले जाकर छोड़ना। विपक्ष के कई ऐसे राज्य हैं, जहां उन्होंने ओल्ड पेंशन स्कीम पर 10% से आगे पैसा नहीं बढ़ाया। विपक्ष के राज्यों की कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने कहा कि भाजपा कामदारों की सरकार है, नामदारों की सरकार नहीं।

कांग्रेस ही जनविरोधी
इसके साथ ही सिंधिया ने बीजेपी शासित राज्यों में अपराधियों पर हो रही बुलडोजर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस द्वारा जताई जा रही आपत्तियों पर तीखा हमला बोला। सिंधिया ने कांग्रेस के डीएनए पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, कांग्रेस हर जनकल्याणकारी कदम का विरोध करती है क्योंकि कांग्रेस ही जनविरोधी है। कांग्रेस का डीएनए ऐसा बन चुका है कि वो यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध कर रही है। जो लोग सामान्य मानवीय अधिकारों का हनन करते हैं, उनके खिलाफ होने वाली बुलडोजर कार्रवाई का कांग्रेस विरोध करती है।

कांग्रेस का चरित्र सबके सामने आ चुका है
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस ऐसे अपराधियों की वकालत करेगी? क्या वह उनके साथ खड़ी रहेगी? कांग्रेस का यह चरित्र अब सबके सामने आ चुका है। भ्रष्टाचारियों और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करने वालों की वकालत करने का काम कांग्रेस कर रही है। जहां कांग्रेस का शासन है, वहां अत्याचार का शासन है, और जहां न्याय का शासन है, वहां कांग्रेस विरोध दर्ज कराती है। सिंधिया ने कहा, विपक्ष के घोषणा पत्र में ओपीएस शामिल था, फिर लागू क्यों नहीं किया? जनता को आपने कहा था कि ओपीएस लागू करेंगे।

नियमों के आधार पर चलने का लेना चाहिए संकल्प
इस दौरान उन्होंने जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि आज मुझे गोपाल मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। माधव महाराज के द्वारा स्थापित इस मंदिर में सभी धर्मों को एकत्रित करके इसकी स्थापना की गई थी। आज यहां इतनी सुंदर मूर्तियों के दर्शन करने का अवसर मिला। जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर हमें सच्चाई, कर्म, निस्वार्थता, उसूल और नियमों के आधार पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। यही जीवन की आधारशिला होनी चाहिए।

संपूर्ण पृथ्वी पर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा
सिंधिया ने कहा कि केवल भारतवर्ष पर नहीं संपूर्ण पृथ्वी पर भगवान श्री कृष्ण की कृपा है, हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए अपने कर्म करना है। भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए अपने कर्तव्य पथ पर चलना है, कोटेश्वर मंदिर पर पूजा अर्चना कर शुरूआत की गोपाल मंदिर में पूजा करने का आज मुझे सौभाग्य मिला है। दोनों ही मंदिरों का निर्माण सिंधिया रियासत काल में हुआ है और बहुमूल्य आभूषण भगवान के श्रृंगार के लिए दिए गए थे। यह हम सब ग्वालियर वासियों का सौभाग्य है और खुशी इस बात की है प्रशासन इस परंपरा को भी निभा रहा है उसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं।

सिंधिया ने कोटेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना भी की। वे यहां यादव समाज के चल समारोह में भी शामिल होंगे। सिंधिया ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल में यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) लॉन्च की है। इसे लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे