खुलासा: साइंटिस्ट की पत्नी ने ही रची थी 25 लाख की लूट साजिश, सच सामने आने के बाद जांच कर रहे अफसर पर भी रह गए दंग

कानपुर। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 4 दिन पहले इसरो के जूनियर साइंटिस्ट के घर 25 लाख रुपए की लूट की साजिश जूनियर साइंटिस्ट की पत्नी ने ही रची थी। जांच में खुलासा होने के बाद जूनियर साइंटिस्ट की पत्नी और साली व एक अन्य महिला को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जेवरात और नकदी भी बरामद कर ली है। पुलिस फिलहाल जूनियर साइंटिस्ट की पत्नी से पूछताछ कर रही है।
एसपी राजेश द्विवेदी ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता में बताया कि वैज्ञानिक की पत्नी मुस्कान ने खुद घर से गहने गायब कर अपनी बहन व दोस्त को दे दिए थे। उसके बाद लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी। यह करतूत ससुराल वालों को पता न चले इसलिए मुस्कान ने नकाबपोश बदमाशों के घर में घुसकर लूटपाट करने की बात कही थी। शनिवार को एसपी ने लूट का खुलासा कर बहन व दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उन्होंने बताया कि कोतवाली के पितांबरगंज निवासी इसरो के सहायक वैज्ञानिक शशांक उर्फ छोटू के घर में 29 मार्च को लूट हुई थी। वैज्ञानिक की मां कांती देवी ने 29 मार्च को देर शाम पुलिस को घटना की सूचना दी थी। बताया था कि शशांक की पत्नी गर्भवती मुस्कान घर में थी। उसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाश घर में घुसे और एक लाख रुपये और कई लाख के जेवरात लूट ले गए हैं। कांती देवी ने कहा था कि घटना के वक्त वह बेटी के साथ किसी काम से घर के बाहर गईं थीं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने जिन महिलाओं को गिरफ्तार किया है, उनमें जूनियर साइंटिस्ट शशांक शुक्ला की पत्नी मुस्कान, साली तनु दीक्षित और एक अमिता गुप्ता नाम की महिला है। तनु और अमिता कोतवाली शहर के सीतापुर रोड की रहने वाली हैं। जूनियर साइंटिस्ट शशांक शुक्ला की मां कांति देवी ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उनके घर पर 3 नकाबपोश लुटेरों ने घुसकर मारपीट की और जेवरात व नकदी लूट ली।
गुडवर्क करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम
इसरो के सहायक वैज्ञानिक के घर से लाखों की लूट का चार दिनों में पदार्फाश करने वाली टीम एसपी ने प्रशंसा की। एसपी ने गुडवर्क करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की। इसी तरह पुलिस कार्य करे तो जनता के बीच पुलिस की छवि बेहतर होगी।