प्रमुख खबरें

समीर के स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट का सबूत दे ऐसे फिर घेरा नवाब मलिक ने

मुंबई। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Maharashtra cabinet minister Nawab Malik) और एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (NCB zonal director Sameer Wankhede) के बीच चल रही बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच मलिक ने गुरुवार को समीर का धर्म बताने के लिए स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (school living certificate) और बर्थ सर्टिफिकेट (birth certificate) जारी किया है। बर्थ सर्टिफिकेट में जहां उनका नाम समीर ज्ञानदेव वानखेड़े (Sameer Gyandev Wankhede) दर्ज है तो वहीं स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट में उनका पूरा नाम समीर दाउद वानखेड़े (Sameer Dawood Wankhede) लिखा है। उन्होंने दावा किया यह दोनों सर्टिफिकेट समीर वानखेड़े के ही हैं। इस दौरान मलिक ने समीर पर जाली नोट (Fake note) नेटवर्क का भी बड़ा आरोप लगाया।

इससे पहले मलिक ने कल बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) को कुछ और भी दस्तावेज सौंपे थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के स्कूल प्रवेश फार्म में कहा गया है कि वह मुस्लिम है। वह यहीं नहीं रुके, मलिक ने आगे दावा किया समीर के वरिष्ठ ने एक मुस्लिम से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म (Islam religion) अपनाया था और समीर सहित उनके बच्चों को मुस्लिम (Muslim) के रूप में पाला गया था। इसके बाद मलिक ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा (civil services exam) में लाभ लेने के लिए समीर अपने पिता के महार समाज में वापस आ गया, जो कि एक अनुसूचित जाति है।





बता दें कि समीर के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिसमें मलिक के आरोपों के लिए 1.25 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की थी। वानखेड़े ने अदालत से मलिक को उनके या उनके परिवार के खिलाफ और ‘मानहानिकारक आरोप’ लगाने से रोकने के लिए कहा था।

वानखेड़े पर लगातार हमलावर हैं नवाब मलिक
बता दें कि क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर हमलावर हैं। हालांकि, आर्यन की जेल से रिहाई हो चुकी है और वानखेड़े भी फिलहाल इस मामले की जांच से बाहर है। बावजूद इसके एनसीपी नेता वानखेड़े पर आए दिन अलग अलग तरह के आरोप लगा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button