ताज़ा ख़बर

सिख समुदाय पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर घिरी यह एक्ट्रेस, दिल्ली विधानसभा समिति ने भेजा नोटिस

मुंबई। अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में छाई रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) को दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति (Peace and Harmony Committee of Delhi Legislative Assembly) ने समन (summons) जारी किया है। कंगना को समिति के सामने 6 दिसंबर को 12 बजे पेश होने के लिए कहा गया है। बता दें कि पिछलें दिनों एक्ट्रेस ने सिख समुदाय (Sikh community) पर अप्रिय और अपमानजनक टिप्पणी (derogatory remarks) की थी। जिसके बाद देश के अलग अलग इलाकों में उनके खिलाफ कई FIR दर्ज की गई हैं। इसे लेकर उन्हें समन जारी किया गया है।

आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक राघव चड्ढा (MLA Raghav Chadha) शांति और सद्भाव समिति के अध्यक्ष हैं। वहीं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति  (Delhi Sikh Gurdwara Management Committee) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर सिख समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। समिति द्वारा जारी बयान के अनुसार कंगना के खिलाफ यह शिकायत मंदिर मार्ग थाने के साइबर से में दर्ज कराई गई है।

कंगना रणौत ने किसान मुद्दे को लेकर अपने फेसबुक अकाउंट (Facebook account) से एक विवादित पोस्ट में लिखा था ‘खालिस्तानी आतंकवादी (Khalistani terrorists) आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हो, लेकिन उस महिला (इंदिरा गांधी (Indira Gandhi)) को नहीं भूलना चाहिए, जिसने अपनी जूती के नीचे इन्हें कुचल दिया था, लेकिन अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया, मगर देश के टुकड़े नहीं होने दिए, उनकी मृत्यु के दशक के बाद भी, आज भी उसके नाम से कांपते हैं ये, इनको वैसा ही गुरु चाहिए।

कंगना को भेजे गए नोटिस में समिति ने कहा है, ‘प्रासंगिक रूप से, समिति को सिख समुदाय के खिलाफ आपके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 20.11.2021 को कथित तौर पर प्रकाशित की गई अपमानजनक और आपत्तिजनक पोस्ट/स्टोरी के बारे में शिकायतें मिली हैं। आपने जानबूझकर पूरे सिख समुदाय के ऊपर अपने संदर्भों के जरिए ‘खालिस्तानी आतंकवादी’ का ठप्पा लगाया है। इस तरह से पूरे सिख समुदाय को गलत तरीके से चित्रित किया गया है। इन शिकायतों के अनुसार, यह पोस्ट वैमनस्य पैदा करने के साथ-साथ सिख समुदाय को अपमानित करने की क्षमता रखता है।’

ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद कंगना इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं और हर चीज पर अपने विचार साझा करती रहती हैं। तीनों कृषि कानून वापस लेने के सरकार के फैसले से कंगना निराश हैं। कंगना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा करते हुए लिखा था, ‘दुखद, शर्मनाक और सरासर गलत… अगर संसद में बैठी सरकार के बजाय गलियों में बैठे लोग कानून बनाना शुरू कर दें तो यह भी एक जिहादी देश है… उन सभी को बधाई जो ऐसा चाहते हैं।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button