प्रमुख खबरें

हार्दिक पंड्या की सफाई: कस्टम विभाग को मैंने खुद सौंपी थी घड़ी, कीमत भी बताई

नई दिल्ली। भारतीय टीम के (Team India) आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कस्टम विभाग (customs department) द्वारा एयरपोर्ट (Airport) में घड़ी जब्त किए जाने को लेकर सफाई दी है। मंगलवार सुबह पंड्या ने ट्वीट (Tweet)कर बताया कि जब वह दुबई से लौटे थे, तब उन्होंने खुद ही कस्टम के अधिकारियों को अपनी घड़ियां सौंपी थी। साथ ही उन्होंने बताया कि घड़ी की कीमत पांच करोड़ नहीं डेढ़ करोड़ (The cost of the watch is not five crores but one and a half crores) है। इससे पहले खबरें आई थी कि कस्टम विभाग ने दुबई से भारत लौट रहे हार्दिक पांड्या की दो महंगी घड़ियां जब्त कर ली हैं।

हार्दिक ने अन्य सभी तरह के आरोपों को नकारा है और कस्टम के अधिकारियों को जरुरी कागज सौंपने की बात कही है। साथ ही उन्होंने साफ किया कि घड़ी की कीमत 5 करोड़ रुपये नहीं है, जैसा दावा सोशल मीडिया (social media) पर किया जा रहा है बल्कि 1.5 करोड़ रुपये है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि हार्दिक के पास उन घड़ियों का बिल नहीं था और उन्होंने इसको अपने सामान में डिक्लेयर भी नहीं किया था। सोमवार को खबर मीडिया में आने के बाद मंगलवार सुबह हार्दिक ने ट्विटर के जरिए अपना बयान जारी किया।





उन्होंने लिखा, ’15 नवंबर की सुबह-सुबह मैं दुबई से जब लौटा तो अपना सामान उठाने के बाद मैं खुद कस्टम काउंटर पर गया, उन चीजों को डिक्लेयर करने, जो मैं वहां से लेकर आया था और जरूरी कस्टम ड्यूटी भरी मैंने। सोशल मीडिया पर गलत खबरें फैलाई जा रही हैं।’ हार्दिक पंड्या ने अपनी सफाई में आगे कहा कि मैं कानून को मानने वाला नागरिक (law-abiding citizen) हूं, सभी सरकारी एजेंसियों का सम्मान करता हूं। जो भी कागज की जरूरत होगी मैं कस्टम विभाग को देने के लिए तैयार हूं, मेरे खिलाफ जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वो पूरी तरह गलत हैं।

बता दें कि सोमवार देर शाम को ही यह जानकारी आई थी कि मुंबई एयरपोर्ट पर हार्दिक पंड्या से पांच करोड़ की दो घड़ियां जब्त की गई हैं। दावा यह भी किया गया था यह घड़िया कस्म विभाग ने जब्त की है। वहीं इससे पहले साल 2020 में भी हार्दिक पंड्या के भाई और क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या से इसी एयरपोर्ट पर विदेशी घंड़िया जब्त की गई थीं।

गौरतलब है कि अगर आप विदेश से कोई भी सामान खरीद कर लाते हैं, तो आपको उसकी कस्टम ड्यूटी भरनी होती है। बाहर से आने पर एयरपोर्ट पर ही उस सामान से जुड़ी सभी जानकारी देनी होती है, जिसमें उनके बिल और अन्य सभी चीजें शामिल होती हैं। इन्हीं आधार पर कस्टम ड्यूटी तय की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button