मध्यप्रदेश

सनातन धर्म को बीमारी कहने वाले हो जाएंगे मिटिया मेट, उदयनिधि पर रामभद्राचार्य ने बोला हमला, नाथ पर भी कसा तंज

छिंदवाड़ा। तमिलनाडु के सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर अभी सियासत गरमाई हुई है। भाजपा आए दिन इस मामले को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया को अपने निशाने पर ले रही है। इन सब के बीच अब प्रख्यात कथा वाचक स्वामी रामभद्राचार्य ने उदयनिधि को अपने निशाने पर लिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने स्टालिन के बयान को लेकर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी तंज कसा। वहीं इस दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की।

छिंदवाड़ा के चौरई में रामकथा करने पहुचे स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को बीमारी बताया है उसका मिटिया मेट हो जाएगा, उन्होंने कहा कि जो सनातन धर्म का विरोध करेगा उसका सर्वनाश हो जाएगा। वहीं कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि मैं कमलनाथ जी को बहुत प्रेम करता हूं भी हनुमान भक्त थे पर एक बार बोल दिया होता इन्होंने मुझे बहुत संतोष होता। स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मुझे दुख हुआ इस बात का। मुझे पीड़ा हुई कि एक बात बोल दिया होता कि उदयनिधि को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था तो मुझे बहुत संतोष होता।

पीएम मोदी की जमकर की तारीफ
स्वामी रामभद्राचार्य ने छिंदवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि एक ऐसा समय था जब कोई नहीं सोचता था कि कश्मीर से धारा 370 हट पाएगी, विदेश जाना सरल था लेकिन कश्मीर जाना काफी कठिन था। प्रधानमंत्री मोदी को जनता का आशीर्वाद मिला और यह संभव हो गया।

आने वाला चुनाव धर्म-अधर्म का
स्वामी रामभद्राचार्य ने आने वाले चुनाव को धर्म अधर्म की लड़ाई करार दिया। उन्होंने कहा कि आने वाला जो चुनाव है वह एनडीए और इंडिया गठबंधन का नहीं है मोदी और सोनिया गांधी का नहीं है। यह चुनाव कमलनाथ और शिवराज का भी नहीं है, अगला चुनाव धर्म और अधर्म की लड़ाई है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button