25.1 C
Bhopal

सत्ता के भूखों को गणेश पूजन से हो रही दिक्कत, ओडिशा से पीएम ने कांग्रेस पर ऐसे किया वार, जानें क्या है पूरा मामला

प्रमुख खबरे

भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को ओडिशा के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने 800 करोड़ रुपए के कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वहीं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सुभद्रा योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत राज्य की महिलओं को 10 हजार रुपए साल मिलेंगे। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को गृह प्रवेश भी कराया और संवाद किया। सुभद्रा योजना के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने सीजेआई चन्द्रचूड के घर गणेश पूजन में शामिल होने पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवाल को लेकर बड़ा हमला बोला।

पीएम ने कहा कि कहा कि समाज को बांटने और तोड़ने में लगे सत्ता के भूखे लोगों को गणेश पूजा से परेशानी हो रही है। कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम के लोग इसलिए भड़के हुए हैं, क्योंकि मैंने गणेश पूजन में भाग लिया था। बता दें कि 11 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के घर गणेश पूजन में शामिल हुए थे। इस पर विपक्ष के नेताओं ने सवाल उठाया था। जिसका आज पीएम मोदी ने जवाब दिया।

‘गणेश पूजन में गया तो कांग्रेस के इकोसिस्टम के लोग भड़क उठे
प्रधानमंत्री ने कहा- ‘गणेश पूजन में गया तो कांग्रेस के इकोसिस्टम के लोग भड़क उठे। बांटों और राज करो की नीति पर चलने वाले अंग्रेजों को गणेश उत्सव खटकता था। आज समाज को बांटने और तोड़ने में लगे सत्ता के भूखे लोगों को गणेश पूजा से परेशानी हो रही है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि गणेश उत्सव हमारे देश के लिए सिर्फ आस्था का पर्व नहीं है। गणेश उत्सव ने हमारे देश की आजादी में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। जब सत्ता की भूख में अंग्रेज देश को बांटने में लगे थे, देश को जातियों के नाम पर लड़वाना, समाज में जहर घोलना, बांटो और राज करो उनका हथियार बन गया था। तब लोकमान्य तिलक ने गणेश उत्सव के सार्वजनिक आयोजनों के जरिये भारत की आत्मा को जगाया था। ऊंच, नीच, भेद-भाव इन सब से ऊपर उठकर हमारा धर्म हमें जोड़ना सिखाता है।

समाज में जहर घोलने वालो से बचने की जरूरत
पीएम ने कहा कि कर्नाटक में तो कांग्रेस सरकार ने भगवान गणेश की प्रतिमा को सलाखों के पीछे डाल दिया। ऐसी नफरत भरी सोच, समाज में जहर घोलने की मानसिकता देश के लिए खतरनाक है। ऐसी ताकतों को आगे नहीं बढ़ने देना है। साथ मिलकर कई मुकाम हासिल करने हैं। देश और ओडिशा को आगे लेकर जाना है।

भारत में महिला सशक्तिकरण का एक और प्रतिबिंब है
प्रधानमंत्री आवास योजना। इस योजना के कारण अब छोटे से छोटे गांव में संपत्ति महिलाओं के नाम होने लगी है। कोई भी देश, कोई भी राज्य तभी आगे बढ़ता है, जब उसके विकास में उसकी आधी आबादी यानी हमारी नारी शक्ति की बराबर भागीदारी होती है। इसलिए महिलाओं का बढ़ता सामर्थ्य ओडिशा के विकास का मूल मंत्र होने वाला है। देश में डिजिटल करेंसी से ओडिशा की महिलाएं जुड़ेंगीं। पीएम ने कहा कि भारत में प्रधानमंत्री आवास योजना महिला सशक्तीकरण का प्रतिबिंब है। आज देश के 30 लाख परिवारों का गृह प्रवेश कराया है। जिन परिवारों को पक्का घर मिला है या घर मिलना पक्का हुआ, उनके जीवन की नई शुरूआत है।

आदिवासी परिवार से की मुलाकात
पीएम ने कहा कि मैं एक आदिवासी परिवार के गृह प्रवेश में गया था। उस परिवार को भी पीएम आवास मिला है। आदिवासी बहन ने मुझे खीर खिलाई। जब मैं खीर खा रहा था तो मुझे मां की याद आई। आज एक आदिवासी मां ने खीर खिलाकर जन्मदिन का आशीर्वाद दिया। यह मेरे जीवन की पूंजी है। वंचितों, गरीब, गांव, दलित, आदिवासी समाज के जीवन में आ रहा बदलाव मुझे और मेहनत करने की ऊर्जा देती है। पिछले 10 वर्ष में केवल केंद्र में रहते हुए हमने साबित किया कि ओडिशा हमारी प्राथमिकता है। अब ओडिशा को 10 साल के मुकाबले तीन गुना ज्यादा बजट मिल रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे