25.1 C
Bhopal

सतना में युवती से ऐसी हैवानियत: दरिंदों ने अपहरण कर रातभर किया रेप, फिर लग गए बेचने की फिराक में, पहुंचे हवालात

प्रमुख खबरे

सतना। मध्यप्रदेश में महिलाओं के साथ हैवानियत के मामले कम होने की बजाय तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि सरकार यह जरूर दावा कर रही है महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कमी आई है। अब इससे जुड़ा एक मामला सतना जिले से आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक युवती का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। युवती के साथ हैवानियत एक-दो नहीं बल्कि चार दरिंदों ने की है। पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अलग-अलग जगह ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं हैवानियत के बाद उसे बेचने की फिराक में थे। युवती ने मौके से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि युवती घर से मेला देखने निकली थी, तभी वह वापस घर नहीं पहुंची। जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

युवती का अपहरण कर ले गए मानिकपुर
पुलिस की मानें तो आरोपी युवती का अपहरण कर पहले उसे मानिकपुर ले गया। जहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उसके बाद मैहर के अमदरा ले गया। यहां भी रातभर गैंगरेप किया। फिर युवती को बेचने की फिराक में थे। अब तक इस मामले में 4 लोगो पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, जिसमें 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। वहीं इस मामले में मैहर जिले की प्रभारी मंत्री राधा सिंह ने भी सख्त कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।

यह है पूरा मामला
दरअसल, मैहर के ग्राम कुसेडी में कृषि विभाग की ओर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। इस बीच अर्धनग्न हालात में एक युवती भगती हुई वहां पहुंची और मौजूद लोगों को अपनी आप बीती बताई। कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधि महेश तिवारी ने तत्काल पुलिस को बुलाया और युवती को सुपुर्द कर कार्रवाई के निर्देश दिए। हालांकि पुलिस ने युवती के परिजनों को संपर्क कर सतना कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पहुंचकर सतना पुलिस युवती को अपने साथ ले गई।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे