इंदौरभोपालमध्यप्रदेश

मप्र में प्री मानसून एक्टिव: राजधानी समेत 10 जिलों भारी बारिश का यलो अलर्ट, इंदौर में रात 3 इंच से अधिक गिरा पानी

यलो अलर्ट के मुताबिक भोपाल, विदिशा, रायसेन, बैतूल, हरदा, अनूपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि शनिवार को प्रदेशभर में बारिश का दौर बना रहेगा।

भोपाल। मप्र में प्री मानसून की बारिश का दौर जारी है। बुधवार को हुई तेज बारिश के बाद शुक्रवार को दोपहर के बाद देर शाम तक कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। जबलपुर, छिंदवाड़ा सहित प्रदेश के 19 जिलों में तेज और रिमझिम बारिश हुई। इंदौर में तो शुक्रवार रात करीब 8 बजे शुरू हुआ तेज बारिश का दौर शनिवार सुबह भी जारी रहा। रात शुरू हुई बारिश से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। सड़कें, मैदान, नाले पानी से लबालब हो गए। देर रात कई इलाकों में बिजली गुल हुई तो कई इलाकों में आती-जाती रही।

वहीं अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है। यलो अलर्ट के मुताबिक भोपाल, विदिशा, रायसेन, बैतूल, हरदा, अनूपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि शनिवार को प्रदेशभर में बारिश का दौर बना रहेगा। रविवार को रायसेन, सीहोर, गुना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर में भारी बारिश हो सकती है। यहां 2-3 इंच या इससे ज्यादा बारिश का अनुमान है। इधर संभावना जताई जा रही है कि शनिवार रात या रविवार सुबह मानसून प्रदेश में दस्तक दे देगा। पूर्वी हिस्से से मानसून का प्रवेश होगा।

इंदौर में तीन तो 5 जिलों में 1 इंच से अधिक गिरा पानी
पिछले 24 घंटे में इंदौर में तीन इंच बारिश दर्ज हुई। बारिश के कारण शनिवार सुबह स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश से सड़कें डूब गई हैं। इससे शनिवार सुबह मुख्य सड़कों पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खजराना क्षेत्र में खुदाई के कारण जाम लगता रहा। इंदौर के अलावा भोपाल में 1.87, दतिया में 1.70, उज्जैन में 1.28, नर्मदापुरम में 1.25 और धार में 1.18 इंच पानी गिरा। अकेले भोपाल शहर की बात करें तो शुक्रवार 23.6 मिमी यानी 1 इंच के करीब पानी बरसा। सिवनी में 21 मिमी, मंडला-रायसेन में 18 मिमी, पचमढ़ी में 14 मिमी, छिंदवाड़ा में 13 मिमी, नर्मदापुरम में 11 मिमी, सागर में 9 मिमी, ग्वालियर में 8 मिमी दर्ज की गई।

रविवार तक मानसून की एंट्री
मौसम विभाग की माने तो अभी प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश जारी है। रविवार तक मानसून प्रदेश को छू लेगा, ऐसी संभावना है। हालांकि प्रदेश के पूर्वी हिस्से से प्रवेश करने वाले मानसून को उत्तर तक पहुंचने में अमूमन हफ्ते-दस दिन तक का भी समय लग जाता है। बता दें कि निवाड़ी-टीकमगढ़ में भारी बारिश कराने के बाद चक्रवाती तूफान बिपरजॉयअब रीवा-शहडोल की तरफ बढ़ गया है। मौसम जानकारों की मानें तो वर्तमान में ऊपरी हिस्से में एक निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है। दक्षिणी पश्चिमी हवाओं से अरब सागर की नमी आ रही है। इसके सकुर्लेशन से बिहार, हरियाणा और पंजाब तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में भी एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इन तीन वेदर सिस्टम के प्रभाव से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से हवाओं के साथ नमी आ रही है। इनके असर प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश हो रही है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button