सतना: पचास हजार की रिश्वत लेते पंच-सरपंच ट्रैप, एनओसी देने के एवज में मांगे थे 4 लाख

सतना। लोकायुक्त रीवा ने सतना जिले की अमरपाटन जनपद स्थित ग्राम पंचायत चोरहटा के सरपंच और पंच को 50 हजार रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई पंचायत भवन में की जाना बताई जा रही है। मामले में पंच के माध्यम से सरपंच ने गांव के ही भू-स्वामी सें अपनी ही जमीन में निर्माण कराने के एवज में एनओसी देने के लिए चार लाख रूपए की रिश्वत मांगी थी। फरियादी की शिकायत पर रीवा लोकायुक्त की टीम नें ग्राम पंचायत भवन में ही रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपए लेते सरपंच संजीव सिंह और पंच सुरेश कुमार साकेत को ट्रैप किया। शिकायतकर्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय सतना के मुख्य लिपिक का बेटा है।
बिना सरपंच की अनुमति काम रोका
फरियादी सतना निवासी राजीव तिवारी की जमीन अमरपाटन के चोरहटा ग्राम पंचायत में स्थित है। फरियादी के मुताबिक बीते दिवस वह अपनी जमीन में मिट्टी डालकर उसे समतलीकरण कराने का काम करा रहे थे तभी ग्राम पंचायत के पंच सुरेश साकेत ने बिना सरपंच के अुनमति जमीन में किसी भी प्रकार का कार्य कराने पर रोक लगा दी थी। पीड़ित फरियादी नें जब सरपंच से मुलाकात की तो जमीन में निर्माण कार्य की अनुमति देने के लिये चार लाख की रिश्वत मांगी गई।
लोकायुक्त को हुई शिकायत
मामले में फरियादी राजीव तिवारी द्वारा सरपंच और पंच के खिलाफ रिश्वत मांगे जाने की शिकायत रीवा लोकायुक्त कार्यालय में दर्ज कराई गई जिसके बाद रिश्वत का सौदा ढाई लाख में तय हुआ। बुधवार को जब फरियादी ग्राम पंचायत भवन में 50 हजार की पहली किश्त देने पहुंचा तभी लोकायुक्त नें सरपंच व पंच दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त टीम पर पथराव
ग्राम पंचायत में हुई कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त की टीम को ग्रामीणों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। बताया गया कि गांव के पंचायत भवन में जब यह कार्यवाही हुई तो आरोपियों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को एकत्रित कर लिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने लोकायुक्त के ट्रैप दल को घेर लिया कहा तो यहां तक जा रहा है कि टीम पर पथराव भी किया गया, लेकिन लोकायुक्त की टीम ने सूझबूझ दिखाया और वहां से आरोपियों को लेकर रीवा लोकायुक्त कार्यालय पहुंची है जहां अब आगे की कार्यवाही की जा रही है।