नई दिल्ली। इन दिनों संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस बीच लोकसभा सचिवालय ने संसद में बैठक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की सीट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पीएम मोदी जहां लोकसभा में पहली सीट पर बैठेंगे, वहीं विपक्ष की ओर उनके ठीक सामने दूसरे ओर से पहली सीट पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बैठे होंगे। वहीं वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी के बैठने की व्यवस्था चौथी पंक्ति में की गई है। प्रियंका गांधी वाड्रा को चौथी पंक्ति में सीट नंबर 517 मिली है।
लोकसभा सचिवालय से जारी सीटिंग प्लान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीट नंबर दो यानि पीएम मोदी के बगल में बैठेंगे। वहीं गृहंमत्री अमित शाह सीट नंबर 3 पर बैठेंगे। इसी तरह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पहले सीट नंबर 58 अलॉट की गई थी लेकिन सोमवार को जारी संशोधित लिस्ट के मुताबिक अब उन्हें सीट नंबर चार दी गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अगली पंक्ति में सीट नंबर 355 आवंटित हुई है। तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंदोपाध्याय यादव के बगल में बैठेंगे। उनकी पार्टी के अभिषेक बनर्जी, कल्याण बनर्जी और सौगत रॉय को दूसरी पंक्ति में क्रमश: 280, 281 और 284 नंबर की सीटें आवंटित की गई हैं। डीएमके नेता टीआर बालू और ए राजा को भी अग्रिम पंक्ति की सीटें आवंटित की गई हैं।
डिंपल बैठेंगी 358नंबर की सीट पर
कांग्रेस नेता और सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सीट नंबर 498 पर बैठेंगे। इस तरह से देखा जाए तो लोकसभा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सीटों के बीच 19 सीटों का फासला है। वहीं कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल को राहुल गांधी के बगल में सीट नंबर 497 दी गई है। जबकि प्रियंका के साथ केरल से कांग्रेस के सांसद अडूर प्रकाश और असम से पार्टी के सांसद प्रद्युत बोरदोलोई बैठेंगे। इस इसके अलावा जिनकी सीटों में बदलाव किया गया है। उनमें समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद को लोकसभा की दूसरी पंक्ति में स्थान दिया गया है। वह अब सीट नंबर 357 पर बैठेंगे। उनके बगल वाली सीट 358 पर डिंपल यादव बैठेंगी।