ताज़ा ख़बर

सियासत: दिल्ली में छठ पर्व मनाने की छूट देने केजरीवाल ने LG को लिखा पत्र, भाजपा उतरी सड़कों पर

नई दिल्ली। दिल्ली में छठ पर्व (Chhath festival) से पहले सियासी संग्राम (political struggle) तेज होता जा रहा है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार (kejriwal government) ने कोरोना (Corona) की स्थिति को देखते हुए छठ पर्व मनाने के लिए नई गाईडलाइन (new guideline) जारी करने केन्द्र सरकार (central government) को पहले ही पत्र लिख चुके हैं। इस बीच उन्होंने आज इस संबंध में उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lieutenant Governor Anil Baijal) को भी पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि दिल्ली मेंकोरोना की स्थिति अब बेहतर है। ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) को ध्यान मेंरखते हुए छठ पूजा के आयोजन के लिए छूट मिलनी चाहिए।

केजरीवाल द्वारा केन्द्र और उपराज्यपाल को पत्र लिखने के बाद इस मुद्दे पर सियासत भी तेज हो गई है। भाजपा इसको लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) को घेरने मेंजुटी हुई है। कोरोना को देखतेहुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) नेदिल्ली मेंसार्वजनिक स्थानों, नों जलाशयों और नदी किनारों पर छठ पूजा को लेकर रोक लगा दी है। दिल्ली सरकार के इस फैसले के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी सड़कों पर उतर आई है।

 

 

अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया
दिल्ली भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने छठ पूजा पर रोक के विरोध में मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया था। इस दौरान भाजपा सांसद मनोज तिवारी घायल हो गए थे और उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था। बता दें कि दिल्ली में छठ पूजा को लेकर राजनीति होना कोई नई बात नहीं है। दिल्ली में करीब 40 लाख पूर्वांचली (यूपी-बिहार के) मतदाता हैं जो छठ पूजा करते है। उन्हें साधने के लिए कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी में होड़ लगी रहती है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button