बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) कारोबार की शुरूआत में ही 1000 अंक टूट गया और 57948 के स्तर पर खुला। इसी तरह एनएसई के निफ्टी सूचकांक (NSE Nifty Index) ने भी 200 अंक की गिरावट के साथ 17,400 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। कारोबार शुरू होने के साथ ही गिरावट का सिलसिला भी तेज हो गया है।
नई दिल्ली। अमेरिकी बाजारों (US markets) में गुरुवार को हुई भारी गिरावट का असर घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) पर दिख रहा है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) खुलते ही धड़ाम हो गया। बीते तीन दिनों से कारोबार में जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। वहीं शेयर में भारी गिरावट के बीच भी अडनी विल्मर के शेयरों (Adani Wilmer shares) में जोरदार तेजी जारी है। आज इंट्रा डे में यह 415 रुपये तक पहुंच गया।
बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) कारोबार की शुरूआत में ही 1000 अंक टूट गया और 57948 के स्तर पर खुला। इसी तरह एनएसई के निफ्टी सूचकांक (NSE Nifty Index) ने भी 200 अंक की गिरावट के साथ 17,400 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। कारोबार शुरू होने के साथ ही गिरावट का सिलसिला भी तेज हो गया है। फिलहाल, सेंसेक्स 997 अंक टूटकर 57,929 के स्तर पर आ चुक है, जबकि निफ्टी 294 अंक से ज्यादा फिसलकर 17,311 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
nbsp;
पहले से मिल रहे थे नुकसान के संकेत
एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) की करीब 1 फीसदी की गिरावट से ही इस बात के संकेत मिल रहे थे कि आज घरेलू बाजार नुकसान में रह सकते हैं. प्री-ओपन सेशन में BSE सेंसेक्स करीब 480 अंक गिरा हुआ था। जैसे ही बाजार खुला, सेंसेक्स 636 अंक से ज्यादा गिरकर 58,300 अंक से नीचे आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी करीब 200 अंक गिरकर 17,400 अंक के पास आ गया।
इससे पहले गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की MPC की बैठक के नतीजे घोषित होने के बाद शेयर बाजार में उछाल आया था और यह तेजी कारोबार के अंत तक जारी रही थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 460 अंक की बढ़त लेते हुए 58,926 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 142 अंकों की जोरदार तेजी लेते हुए 17,606 के स्तर पर बंद हुआ था।