प्रमुख खबरें

दिल्ली में ठिठुरन हुई कम: उत्तर-पश्चिमी बर्फीली हवाएं पड़ीं धीमी, 4.4 डिग्री पर पहुंचा पारा

नयी दिल्ली। उत्तर पश्चिमी भारत (North West India) को प्रभावित करने वाले पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के असर की वजह से चल रहीं बफीर्ली हवाओं (snowy winds) के धीमे पड़ने से बुधवार को दिल्ली में भी लोगों को शीतलहर (cold wave) से मामूली राहत मिली। मौसम विभाग (weather department) ने बताया कि न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस (Minimum temperature 4.4 °C) दर्ज किया गया। वेधशाला में सोमवार और मंगलवार को न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.2 डिग्री तथा चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

पालम, लोधी रोड, रिज और आयानगर के मौसम केन्द्रों में न्यूनतम तापमान क्रमश: 7.6 डिग्री सेल्सियस, 4.2 डिग्री सेल्सियस, 6.7 डिग्री सेल्सियस और 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD), मैदानी क्षेत्र में minimum temperature चार डिग्री सेल्सियस रहने पर शीत लहर की घोषणा कर देता है। न्यूनतम तापमान के 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम या सामान्य से 4.5 डिग्री कम रहने पर भी शीत लहर की घोषणा की जाती है।





मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से सप्ताहांत तक तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह नौ बजे 399 रहा।

शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच सामान्य, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच अत्यंत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है। मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि 27 दिसंबर तक वायु गुणवत्ता के बेहद खराब या खराब श्रेणी में रहने का अनुमान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button