ताज़ा ख़बर

दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी: न्यूनतम पारा पहुंचा 3.2 डिग्री पर, यलो अलर्ट जारी

नई दिल्ली। पूरे उत्तर भारत (North India) समेत राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली (National Capital Delhi) इस समय शीतलहर की चपेट में है। सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस (Minimum temperature 3.2 °C) दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। इस दौरान शीतलहर (cold wave) चलती रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक हिमालय की ओर से आने वाली सर्द हवओं के कारण पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंडीगढ़ (Chandigarh), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और राजस्थान (Rajsthan) के पूर्वी और पश्चिमी भाग में शीतलहर की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड (Uttarakhand), जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कई इलाकों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है, जिससे तापमान में गिरावट आ रही है। मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार की रात तक शीतलहर चलेगी यानी तापमान सामान्य से साढ़े चार डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा कम रहेगा लेकिन उसके राहत की उम्मीद यह है कि पश्चिम से चलने वाली हवाओं की रफ्तार आने वाले दिनों में कम होगी। जिसकी वजह से ठंड का असर भी कम होगा और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी।

कड़ाके की सर्दी को देखते हुए मौसम विभाग ने सोमवार के लिए यलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया है। मौसम विभाग का पूवार्नुमान है कि हवाओं की रफ्तार 14 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने के कारण दिन में भी धूप का असर बेसर साबित हो सकता है। शाम होते ही गलन वाली सर्दी का अहसास होगा। बीते 24 घंटे में हवा में नमी का स्तर 39 से 85 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है।





वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 290 है, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। बता दें कि एक्यूआई शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

दिल्ली में अब दिखेगा कोहरे का असर!
शीतलहर के कम होने के ठीक बाद यानी 22 दिसंबर से उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। इसका असर दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में भी रहेगा। राजधानी को सुबह और शाम के वक्त सर्द हवाओं से राहत तो मिलेगी लेकिन धुंध और बादल का डबल अटैक परेशान कर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button