प्रमुख खबरें

शाह का दावा वास्तविकता से परे, शिवसेना कभी नहीं छोड़ेगी हिन्दुत्व: संजय राउत का पलटवार

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने रविवार को पुणे दौरे के दौरान ठाकरे परिवार और शिवसेना (Thackeray family and Shiv Sena) पर बड़ा हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि और प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने साफ कर दिया था कि 2019 के विधानसभा चुनाव (2019 assembly elections) के बाद फडणवीस ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Fadnavis is the Chief Minister of Maharashtra) होंगे। लेकिन आपको मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनना था इसलिए आपने भाजपा (BJP) को धोखा देकर सत्ता के लिए हिन्दुत्व (Hindutva) वाले दलों से समझौता कर लिया और मुख्यमंत्री बन गए। शाह के इस बयान पर आज सोमवार को शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने पलटवार किया और शाह के बयान को वास्तविकता से दूर भी बताया।

राउत ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि यह वहीं भाजपा थी जिसने 2014 में सत्ता में बड़ी हिस्सेदारी के लिए शिवसेना को छोड़ दिया। शिवसेना के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी हिंदुत्व को कभी नहीं छोड़ेगी। राउत ने कहा, उनकी बातें वास्तविकता से बहुत दूर हैं। हम इसमें सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हमसे (Shiv Sena), हमारी सरकार और हमारे हिंदुत्व पर सवाल करके वे देश को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन लोग उन पर विश्वास करने को तैयार नहीं हैं। मैं राज्य (BJP) के नेताओं में यह निराशा देख सकता हूं।





राज्यसभा सदस्य ने जोर देकर कहा कि शिवसेना ने हिंदुत्व नहीं छोड़ा है और न ही भविष्य में कभी इसे छोड़ेगी। बता दें कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर मतभेद के बाद भाजपा से अलग हो गई और राज्य में सरकार बनाने के लिए एनसीपी और कांग्रेस से हाथ मिला लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button