मनोरंजन

पृथ्वीराज की ही तरह निकम्मा निकली शिल्पा की ‘निकम्मा’, कई सिनेमा घरों में शो हुए कैंसिल

मुंबई। लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी करने वाली शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की स्टारर फिल्म निकम्मा (Nikamma) बीते शुक्रवार यानि 17 जून को बॉस आफिस पर तो पहुंच गई, लेकिन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (samrat prthviraj) की तरह ही इस फिल्म का भी दम निकल चुका है। कमाई के लिए तरसती ‘निकम्मा’ को लेकर खबरें सामने आ रही हैं कि इसके 98% शोज कैंसिल(98% shows canceled) हो गए हैं।

खास बात यह भी है कि निकम्मा के रिलीज होने से पहले शिल्पा शेट्टी ने जबरदस्त प्रमोशन किया था। इसके बावजूद भी यह फिल्म बॉक्स आफिस पर औंधे मुंह गिरी है। दर्शकों को न तो फिल्म की कहानी पसंद आई और न ही ग्लैमर का तड़का। निकम्मा की कमाई की बात करें तो इस फिल्म पहले दिन 51 लाख रुपये की कमाई के साथ खाता खोला, वहीं दूसरे दिन 47 लाख पर पहुंच गई। पहले और दूसरे दिन का कलेक्शन मिलाकर देखा जाय तो भी यह फिल्म एक करोड़ तक नहीं पहुंच पाई।

शिल्पा शेट्टी की इस फिल्म को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि इसने पहले दिन इसके 80 % शोज कैंसिल हुए थे। तो वहीं दूसरे दिन तो इसने सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए और दर्शकों की कम संख्या को देखते हुए फिल्म के 98% शोज कैंसिल कर दिए हैं। फिल्म की इतनी बुरी गति के बारे में तो किसी ने नहीं सोचा था। बता दें कि यह शिल्पा शेट्टी की फिल्म निकम्मा बुरी फ्लॉप होने वाली पहली फिल्म नहीं है, इससे पहले हंगामा-2 भी फ्लॉप हुई थी।

दर्शकों पसंद नहीं आई फिल्म
डायरेक्टर सब्बीर खान (Director Sabbir Khan) के निर्देशन में बनी निकम्मा में शिल्पा के अलावा अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dasani) और शर्ली सेतिया (शर्ली सेतिया) लीड रोल में थे। वहीं समीर सोनी सपोर्टिंग कास्ट में दिखे। यह शर्ली सेतिया की डेब्यू मूवी और शिल्पा की कमबैक फिल्म थी। लेकिन शर्ली और शिल्पा दोनों के लिए निकम्मा, निकम्मा बनकर ही रह गई। फिल्म रिलीज के बाद ना तो इसे आॅडियंस का और ना ही क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला । खबरें ये भी आ रही हैं कि फिल्म के कई शो सिनेमाघरों में कैंसिल कर दिए गए हैं। शिल्पा की फिल्म का ऐसा हाल किसी ने नहीं सोचा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button