मध्यप्रदेश

माखन नगर में शिवराज की दो टूक: मप्र में नहीं होगी शराब बंदी, हम-सब मिल चलाएंगे नशा मुक्ति अभियान, उमा को झटका

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश में इन दिनों नशे और शराब को लेकर सियासत हावी है। प्रदेश की ही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती राज्य में शराब बंदी की मांग कर रही है। हालांकि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शराब बंदी से साफ इंकार कर दिया है। माखन नगर के गौरव दिवस पर कार्यक्रम में शिवराज ने कहा कि नशा, नाश की जड़ है। इस वजह से मध्य प्रदेश में हमने नशा मुक्ति अभियान चलाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अकेले पूरे प्रदेश को नशा मुक्त नहीं बना सकती। सरकार और समाज को मिलकर सोचना पड़ेगा।

नर्मदापुरम के माखन नगर पहुंचे सीएम ने कहा- पीने वाले तो जुगाड़ लगा ही लेते हैं। जहां बंद करो, वहां भी आ जाती है। हम सब मिलकर प्रयास करेंगे, तो धीरे-धीरे अपना गांव और प्रदेश नशामुक्त हो जाएगा। शिवराज ने कहा कि हम बाकायदा इस नशा मुक्ति अभियान को लॉन्च करेंगे। इससे परिवार के परिवार तबाह होते हैं। शरीब तबाह होता है। घर तबाह होता है। यह काम कठिन है क्योंकि यह एक सामाजिक बुराई है। दुकान बंद करने से यह चीज खत्म नहीं होगी।

जनता के मन से खत्म करने पर ही यह चीज खत्म हो सकती है। इस वजह से हम अपना फोकस गांव को नशामुक्त करने पर लगाएंगे। गांव के लोगों से निवेदन करेंगे कि वह शराब का सेवन न करें। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रदेश में शराब बंदी के लिए अभियान छेड़ दिया है। शिवराज के नशा मुक्ति अभियान के लॉन्च को उमा की मांग को पूरा करने की दिशा में पहला कदम भी बताया जा रहा है।





जनता की जिंदगी को बेहतर बनाना हमारा संकल्प
शिवराज ने कहा कि मैं कसर नहीं छोड़ने वाला, जनता की जिंदगी को बेहतर बनाकर, अपना जीवन सफल बनाना है, लेकिन हम सब मिलकर यह काम करेंगे। नर्मदापुरम में भी संभावनाओं को खोजें, स्वच्छता केवल अच्छा दिखने के लिए नहीं, बीमारियों का प्रतिशत कम करने के लिए है। इंदौर में बीमारी का प्रतिशत घट गया है। केवल माखननगर वासियों को नहीं, हम सभी को मिलकर ये संकल्प लेना है कि अपने गांव,शहर को स्वच्छ बनाना है।

बेटियों पर बुरी नजर रखने वालों को जीने लायक नहीं छोड़ूंगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल आप देख रहे होंगे मध्यप्रदेश में जितने भी गुंडे-बदमाश हैं डरे हुए हैं। बेटियों की तरफ अगर गलत नजरों से देखा, तो फिर आप देखना, बुलडोजर चल रहा है। बदमाशों, गरीब का खून पीने वालों पर, बेटियों की तरफ बुरी नजर से देखने वालों पर बुलडोजर चलना चाहिए या नहीं… बुलडोजर चल रहा है। आप लोग रोज देख रहें हैं केवल जेल भेजना पर्याप्त नहीं हैं जेल गए, जमानत पर वापस आ गए। अरे! ऐसा तोड़ूंगा, जीने के लायक नहीं बचेंगे। हम आर्थिक कमर तोड़ देंगे न घर के रहेंगे, न घाट के। एक अपराध कर के भाग गया था बुलडोजर गया तो कहने लगा घर मत तोड़ो मैं, आ रहा हूं।





गेहूं को एक्सपोर्ट करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूं को विदेशों एक्सपोर्ट करना है। निर्यात होगा अपने मध्यप्रदेश का, नर्मदापुरम का गेहूं। मैं दो बैठकें कर चुका हूं एक और करना है। गेहूं विदेशों में एक्सपोर्ट होगा तो किसानों को गेहूं की और बेहतर कीमत मिलेगी। एमपी व्हीट, बड़े-बड़े विज्ञापनों में आप देखते हैं सोने जैसे दाने, वो दाने अपने ही हैं। हमारा गांव, हमारा शहर कैसे बने इसलिए गौरव दिवस, खेलकूद की प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करें, कुछ चीजें मिलकर तय करें।

यह भी बोले सीएम

  • चौहान ने कहा कि बेटी का जन्म हो तो ढोल-नगाड़े बजाओ, उत्सव मनाओ। अब कन्या विवाह योजना में एक बेटी की शादी पर 55 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे।
  • 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी दिवस मनाया जाएगा। प्रदेश में 40 लाख से अधिक लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हैं।
  • हर समाज के मेधावी छात्रों के लिए हमने योजना बनाई है कि मेडिकल कॉलेज में एडमिशन होने पर उनकी सारी फीस सरकार भरेगी।
  • किसी को रिश्वत देने की जरूरत नहीं है। गलत तरीके से धन अर्जन करने वाले उन भ्रष्टाचारियों को भी नेस्तनाबूद कर दूंगा।

Web Khabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इस बार पंचक में शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, भक्तों के लिए साबित होंगे फलदायी अच्छी जिंदगी जीने के लिए फॉलो कीजिए ये मंत्र… अपनी सास की लाड़ली हैं ये अभिनेत्रियां गर्मी के मौसम में हनीमून के लिए ये जगह हैं अच्छी ऑफिस में बिना टेंशन के ऐसे करें काम…