मध्यप्रदेश

उमा के शराबबंदी वाले बयान पर तोमर का मिला समर्थन, टिप्पणी करने से बचे विजयवर्गीय

इंदौर। मध्य प्रदेश में 15 जनवरी 2022 के बाद शराबबंदी कानून (liquor prohibition law) लागू करने को लेकर उमा भारती (Uma Bharti) ने बयान दिया था। उन्होंने कहा,’ मैं 15 जनवरी 2022 के बाद यहां शराब बंदी कानून लागू करवा कर ही रहूंगी।’ उनके इस बयान को अब केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar) का समर्थन मिल गया है। केन्द्रीय मंत्री ने इंदौर में कहा कि प्रदेश में शराबबंदी जरूरी है। मैं उनसे इस विषय पर बात करूंगा। उन्होंने आगे यह भी कहा कि कई राज्यों में शराबबंदी तो हो गई लेकिन लोग अब भी शराब पी रहे हैं। इसलिए शराब बंदी को अब अलग नजरिए से देखना होगा।

तोमर ने आगे कहा कि शराबबंदी से पहले सामाजिक और अध्याात्मिक अभियान (Social and Spiritual Campaign) के जरिए लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है। नरेन्द्र सिंह तोमर ने यह बयान इंदौर में दिया है। वे भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की माताजी के श्राद्ध में शामिल होने के लिए आए थे। वहीं कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने उमा भारतीय के शराबबंदी वाले बयान पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक मेरी उमाजी से बात नहीं तब तक मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।





वहीं इस दौरान नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के साथ-साथ वह वैश्विक नेता (global leader) भी हैं। उन्होंने अपने व्यक्तिव और कृतित्व से भारत की ताकत को पूरे विश्व के राजनैतिक पटल पर ऐसे प्रतिस्थापित की है, जिससे निश्चित रूप से भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। हम सभी इस बात पर गर्व कर सकते हैं कि आज दुनिया का कोई भी राजनीतिक दृष्टि से विचार करने वाला संगठन हो, वो जब अपना एजेंडा तय करता है तो भारत को किसी भी रूप में इग्नोर करने की स्थिति में नहीं है। यह हमारे लिए शुभ संकेत हैं।

21वीं सदी भारत की सदी होगी
नरेन्द्र तोमर ने कहा मैं समझता हूं कि स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) ने कहा था कि 21वीं सदी भारत की सदी होगी. भारत उस दिशा में आगे बढ़ रहा है। हम सभी लोगों को मोदीजी के नेतृत्व में आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। हम सबको उन पर गर्व है। उत्तराखंड, कर्नाटक और गुजरात के बाद मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नेतृत्व परिवर्तन (leadership change) के सवाल को टालते हए उन्होंने कहा कि मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है। अपनी यात्रा के दौरान उन्होने पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के घर जाकर उनसे मुलाकात की।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button