प्रमुख खबरें

बिहार में दूल्हा-दुल्हन के कमरे में शराब ढूढ़ रही पुलिस, विपक्ष के हमलावर होते ही नीतीश ने ऐसे दिया जवाब

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने कुछ दिनों पहले राज्य में शराबबंदी (liquor ban in the state) को पूरी तरह से लागू करने के लिए समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे। जिसके बाद से पुलिस ने सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। स्थिति ऐसी हो गई है कि पुलिस शराब की तलाश करने शादी-समारोह (wedding ceremony) वाले घरों में घुस रही है, यहां तक की पुलिस शराब ढूढ़ने दूल्हा-दुल्हन (bride and groom) के कमरों तक भी पहुंचने लगी है। जिसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है।

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि ऐसी शिकायतें पुलिस को मिली हैं कि शादी-वगैरह के भी कार्यक्रम में कुछ लोगों को शराब पिलाने का इंतजाम रहता है। पुलिस को कहीं से कोई सूचना मिल रही है तो उसके हिसाब से वह वहां जाकर कार्रवाई कर रही है। इसके लिए तो किसी को चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जब गड़बड़ करते ही नहीं हैं तो क्या दिक्कत है? यह बात उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से कही।

उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि लोगों में छापेमारी से भय नहीं बल्कि खुशी होगी, आप देखिएगा। पूरी तैयारी चल रही है। वर्ष 2016 में शराबबंदी लागू हुई। तब से काफी अभियान चला था। इधर हाल में जब घटना घटी है तो फिर से इसका निर्णय लिया है। नौ बार समीक्षा बैठक की है। इस बार जो समीक्षा बैठक हुई, उसमें बहुत स्पष्टता के साथ हमने सारे अधिकारियों को कह दिया है। एक-एक चीज को देखिए। अधिकारियों ने काम करना शुरू किया है। अब तो इसके बारे में 26 नवंबर को सबका फिर से शपथ भी करवाएंगे।

शादी ब्याह में शराब के नाम पर पुलिस की कार्रवाई पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former Bihar Chief Minister Rabri Devi) ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है। राबड़ी ने कहा है कि अब लोग शादी करें या तानाशाही सनक मिटाएं। बिहार पुलिस, शराब माफिया और सरकार के गठजोड़ से यह शराब खुद मंगवाते, बेचते और बिकवाते हैं। उस पर कारवाई ना करने की बजाए आम नागरिकों को परेशान करना, उनकी निजता का उल्लंघन करना और उनके निजी जीवन में अतिक्रमण करना कौन सा कानून है ? मुख्यमंत्री जवाब दे ?

ऐसे बढ़ा विवाद
बता दें कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पटना के रामकृष्ण नगर इलाके में चल रही है एक शादी समारोह के दौरान 2 पुलिसकर्मी शराब की खोज करने के लिए वहां पहुंचते हैं। इसके बाद वे हर कमरे की तलाशी लेते हुए नजर आ रहे हैं। हद तो तब हो गई जब दुल्हन के कमरे में भी दोनों पुलिसकर्मी घुसकर शराब की तलाश करते हैं।

इस दौरान उनके साथ कोई भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी। पुलिसकर्मी जिस तरीके से दुल्हन के कमरे में घुसकर शराब की तलाश कर रहे हैं उससे ना केवल उस शादी समारोह में असहज माहौल बन गया बल्कि शादी में आए लोग काफी नाराज भी हुए। पिछले 2 दिनों में पुलिस ने रामकृष्ण नगर, राजीव नगर, दीघा में कई शादी समारोह में शराब को ढूंढते हुए छापेमारी की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button