विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने भी सदन में सदन में विधायक पद की शपथ ली। इस बीच अखिलेश का सामना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हो गया। योगी जैसे ही अखिलेश यादव के सामने पहुंचे, अखिलेश यादव ने उठकर उनका अभिवादन किया। अखिलेश का अभिवादन स्वीकारते हुए योगी ने उनके कंधे पर हाथ रखा।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कार्यवाही आज सोमवार से शुरू हो रही रही है। इससे पहले विधानसभा चुनाव-2022 में जीते विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने भी सदन में सदन में विधायक पद की शपथ ली। इस बीच अखिलेश का सामना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हो गया। योगी जैसे ही अखिलेश यादव के सामने पहुंचे, अखिलेश यादव ने उठकर उनका अभिवादन किया। अखिलेश का अभिवादन स्वीकारते हुए योगी ने उनके कंधे पर हाथ रखा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत सभी वरिष्ठ विधायकों को प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री शपथ दिलाईञ सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में सदन के नेता के रूप में शपथ ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शपथ के दौरान सदन जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। विधानसभा में नवनिर्वाचित सदस्य ब्रजेश पाठक ने भी सदन के नेता की शपथ ली। विधायक और मंत्री मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को बधाई दी।
परंपरा के मुताबिक नेता विरोधी दल अखिलेश यादव को दूसरे नंबर पर शपथ ग्रहण के लिए बुलाया गया। अखिलेश यादव अपनी जगह से उठकर आसन की ओर जाते समय जैसे ही सीएम योगी के सामने पहुंचे, दोनों नेताओं ने एक बार फिर एक-दूसरे को प्रणाम किया। इस मौके पर क्षण भर के लिए अखिलेश यादव रुके, सीएम योगी भी अपने स्थान पर खड़े हुए, दोनों नेताओं ने एक दूसरे को प्रणाम किया और फिर अखिलेश यादव आसन की ओर बढ़ गए।
विपक्ष की भूमिका सकारात्मक होगी: अखिलेश
यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि केवल बेंच बदल गई है, मैं अब विपक्ष में बैठूंगा। सरकार की जवाबदेही के लिए विपक्ष काम करेगा और विपक्ष की भूमिका सकारात्मक होगी।