वीडियो वायरल: विमान की सीढ़ियां चढ़ते समय तीन बार लड़खड़ाए अमेरिकी राष्ट्रपति, स्वास्थ्य को लेकर उठने लगे सवाल

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राष्ट्रपति बाइडन विमान की सीढ़ियां चढ़ते समय तीन बार लड़खड़ा कर गिरते नजर आ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने खुद को संभाल लिया और उन्हें कोई चोट नहीं आई। इसके बाद से उनके स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठने लगे। इस पर व्हाइट हाउस ने बाइडन को लड़खड़ाने के लिए हवा को जिम्मेदार बताया है।
राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार को एटलांटा के दौरे पर जा रहे थे, जहां उन्हें एशियाई-अमेरिकी समुदाय के नेताओं से मुलाकात करनी थी। एटलांटा रवाना होने के लिए जह वह एयरफोर्स वन विमान की सीढ़ियों पर चढ़ रहे थे, तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वह सीढ़ियों पर ही लड़खड़ा गए। बाइडन के साथ यह घटना एक नहीं बल्कि तीन बार हुई। इसलिए उनके स्वास्थ्य पर सवाल उठ रहे हैं।
रैलिंग के सहारे विमान में पहुंचे बाइडन
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाइडन विमान की सीढ़ियों पर तीन बार गिरे। गिरने के बाद वह दो बार हाथ के सहारे उठे, लेकिन तीसरी बार घुटने के बल गिर पड़े। इसके बाद राष्ट्रपति सीढ़ियों की साइड रेलिंग को पकड़कर किसी तरह ऊपर पहुंचे और विमान में बैठकर रवाना हो गए। इस वीडियो को अब तक कई बार देखा जा चुका है और लोग राष्ट्रपति के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं।
व्हाइट हाउस ने कहा, बाइडन पूरी तरह स्वस्थ्य
राष्ट्रपति बाइडन के स्वास्थ्य पर सवाल उठने की खबरों पर व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी कैरिन जीन-पियरे ने कहा, राष्ट्रपति 100 फीसदी स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि सीढ़ियों पर गलत कदम पड़ने से उनका संतुलन बिगड़ा और कोई बात नहीं है। वह पूरी तरह फिट हैं। उन्होंने कहा कि सीढ़ियों पर चढ़ते वक्त हवा का बहाव काफी तेज था। शायद इसीलिए 78 वर्षीय जो बाइडन का संतुलन बिगड़ गया।