विदेश

अफ्रीकी देश घाना में विस्फोटक लेकर जा रहे ट्रक में बड़ा धमाका, 17 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल

अकारा। अफ्रीकी देश घाना (african country ghana) में खनन विस्फोटक (Mining Explosives) ले जा रहे ट्रक (truck) में बड़ा धमाका हुआ है। इसकी चपेट में आकर 17 लोगों की मौत (17 people died) हो गई है। हालांकि मौतों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है, जबकि 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इमरजेंसी अधिकारियों ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में कई की हालत गंभीर है। सरकार के अनुसार, खनन में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक ले जा रहा एक वाहन पश्चिमी हिस्से में एक मोटरसाइकिल से टकरा गया और उसमें विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 59 अन्य घायल हो गए।

एपिएट हॉस्पिटल के डॉक्टर जोसेफ डार्को (Dr. Joseph Darko of Appiet Hospital) ने बताया कि घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। एक पांच साल के बच्चे की हालत गंभीर है। यह हादसा राजधानी अकारा (Capital Aqara) के पश्चिम में 300 किलोमीटर दूर स्थित बोगोसो के खनन शहर के पास अपियेट में हुआ। धमाके की वजह से सैकड़ों बिल्डिंग्स ढह गईं। आपातकालीन सेवाओं के अधिकारियों ने कहा कि बचाव के प्रयास जारी हैं। कई लोग ढह गए घरों और इमारतों में फंसे हुए पाए गए, उन सभी को बाहर निकाल लिया गया है।

500 इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संगठन के उप महानिदेशक सेजी साजी अमेदोनू (Seji Saji Amedonu) ने कहा कि 500 ​​इमारतें नष्ट हो गई हैं। एक क्षेत्रीय आपातकालीन अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उसने 10 शव देखे थे। देश के पश्चिमी क्षेत्र के बोगोसो और बावडी के शहरों के बीच पड़ने वाले अपियेट में विस्फोट हुआ है। यहां एक मोटरसाइकिल विस्फोटक ले जा रहे ट्रक के नीचे आ गई थी, जो कनाडा की किनरोस कंपनी द्वारा संचालित चिरानो सोने की खान की तरफ जा रहा था। किनरोस के एक प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जहां घटना हुई है, वो जगह खदान से 140 किलोमीटर (87 मील) दूर है।





डेड बॉडी और घायल जमीन पर पड़े हुए
नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट आर्गनाइजेशन के डिप्टी डायरेक्टर जनरल सेजि साजि एमेडोनु ने धमाके से हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विस्फोट के चलते 500 से ज्यादा बिल्डिंग्स ढह गई हैं। अब तक जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें डेड बॉडी और घायलों को जमीन पर पड़े हुए देखा जा सकता है। इस इलाके की तकरीबन सभी इमारतें गिरकर खाक हो गई हैं।

पूरे घाना में शोक की लहर
घाना के राष्ट्रपति नाना अकुफो-अडो ने कहा कि विस्फोट की घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे लोगों की जान गई है और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। इस घटना से पूरे घाना में शोक की लहर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button