मध्यप्रदेश

मेरी एक जेब में ब्राम्हण और एक जेब में बनिया पर बयान देकर फंसे भाजपा प्रदेश प्रभारी, नाथ बोले- माफी मांगे भाजपा

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhy Pradesh) भाजपा के प्रदेश प्रभारी (BJP state in-charge) पी मुरलीधर राव (P Muralidhar Rao) अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। हर बार की तरह उन्होंने कल सोमवार को एक ऐसा बयान दे दिया जिस पर विवाद खड़ा हो गया। एक बैठक के दौरान मीडिया ने राव से सवाल किया था कि क्या भाजपा जाति के आधार पर वोट मांगती है, तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मेरी एक जेब में ब्राम्हण (Brahmin) और एक जेब में बनिया (merchant) रहते हैं। उनके द्वारा दिए गए बयान के बाद सियासत भी शुरू हो गई है और कांग्रेस (Congress) के निशाने पर आ गए हैं।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister of Madhya Pradesh Kamal Nath) ने राव पर निशान साधते हुए कहा कि यह ब्राम्हण और बनिया का अपमान है। राव के इस बयान पर भाजपा को माफी (Apologies to BJP) मांगनी चाहिए। उन्होंने ट्वीट (Tweet) कर कहा कि जो लोग सबका साथ-सबका विकास का नारा देते हैं, वो आज एक वर्ग को फोकस करने की बात कर रहे हैं और दो वर्गों का खुलेआम अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता की हवस के लिए भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है।





कमलनाथ ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि जिस वर्ग ने भाजपा को खड़ा करने में अपनी भूमिका निभाई, उन वर्गों का ये कैसा सम्मान? भाजपा के नेता सत्ता के नशे और अहंकार में डूब गए हैं। ये पूरे ब्राम्हण और बनिया वर्ग का अपमान है। उन्होंने कहा कि भाजपा के मुताबिक ये वर्ग उनकी बपौती है और उनकी जेब में है।

वहीं कांग्रेस के निशाने पर आने के बाद बाद में राव ने दावा किया कि विपक्षी दल ने उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। राव ने बीजेपी आफिस में कहा कि बीजेपी और उसकी सरकारें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों को वोट बैंक के रूप में नहीं देख रहीं बल्कि उनके पिछड़ेपन, रोजगार और शिक्षा जैसी मूलभूत जरूरतों को दूर करने पर विशेष ध्यान देने जा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button