ताज़ा ख़बर

चीन में टाला भीषण हादसा: टेकआफ करते समय धू-धू कर जला विमान, सवार थे कुल 133 लोग

बीजिंग। चीन  (China) के चॉन्गकिंग (chongqing) में गुरुवार सुबह एक भीषण हादसा होते-होते बच गया है। खबर के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम चीन के चोंगकिंग में एक हवाई अड्डे पर टेक-आफ (take-off) के दौरान एक विमान रनवे (aircraft runway) से फिसल गया और उसमें आग लग गई। प्लेन में 113 यात्रियों के अलावा चालक दल के 9 सदस्य मौजूद थे। विमान से सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस फ्लाइट को चॉन्गकिंग से तिब्बत के ल्हासा तक जाना था। हालांकि, रनवे से उतरने के बाद विमान जब तक रुक पाया, उसमें आग लग चुकी थी। हादसे में कुछ यात्रियों के चोटिल होने की बात सामने आई है। हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। सोशल मीडिया (social media) पर इस हादसे का एक वीडियो (Video) शेयर किया गया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे प्लेन धू-धू करके जल रहा है और लोग भाग रहे हैं। आसमान पर धुआं छाया हुआ है। हालांकि विमान में आग लगते ही इमरजेंसी टीम एक्टिव हुई और आग बुझाने में जुट गई।

हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि हादसे में कम से कम 25 लोग घायल हुए हैं। सरकारी ‘चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क’ (CGTN) की खबर के अनुसार, हताहत हुए लोगों की सटीक संख्या अभी पता नहीं चल पाई है। यह विमान तिब्बत के नियांग्ची जाने के लिए उड़ान भर रहा था। तभी क्रू मेंबर्स को कुछ गड़बड़ी महसूस हुई। इसके साथ विमान के टेक आफ को रोक दिया गया। हालांकि तब तक वो स्पीड पकड़ चुका था। इससे वो रनवे पर फिसल गया और आग लग गई।





क्या रही हादसे की वजह?
शुरूआती जानकारी के मुताबिक, टेकआफ से पहले ही फ्लाइट के क्रू को विमान में कुछ तकनीकी खराबी की आशंका हुई। इसके बाद आनन-फानन में टेकआफ को रोका गया। इसी दौरान उड़ान न भरने के बाद विमान रनवे पार कर गया और इसमें आग लग गई।

दो महीने पहले ही चीन में हुआ था बड़ा विमान हादसा
मार्च में चीन में इतिहास का सबसे बड़ा विमान हादसा सामने आया था। दक्षिणी चीन में 132 लोगों को लेकर उड़ान भर रहा विमान पहाड़ी इलाके में क्रैश हो गया था। बोइंग 737 विमान चीन के कुनमिंग से ग्वांगझू जा रहा था। चीन की सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का विमान गुआंग्शी प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन (सीएए) के अनुसार, बोइंग 737-800 में 123 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे। इनमें से किसी को भी नहीं बचाया जा सका था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button