प्रमुख खबरें

यूपी बिछी चुनावी बिसात: भाजपा अध्यक्ष के पहुंचते ही मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज

लखनऊ। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने में अभी भी करीब 6 महीने का अधिक समय बाकी है, लेकिन पार्टियों ने अपनी बिसात बिछाना शुरू कर दी है। जहां एक ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) साइकिल यात्रा पर निकले हैं तो वहीं बसपा प्रमुख मायावती (BSP chief Mayawati) ब्राम्हण सम्मेलन कराने में जुटी हुई हैं। वहीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी कांग्रेस की फौज खड़ी करने में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी सत्ताधारी भाजपा (ruling BJP) के शीर्ष नेताओं ने भी अपना दौरा शुरू कर दिया है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) यूपी के दौर पर पहुंच गए हैं और उनके पहुंचते ही योगी मंत्रिमंडल विस्तार (Yogi cabinet expansion) की अटकलें तेज हो गई हैं। राजनीतिक गलियारों से यह भी खबर आ रही है कि यूपी में मंत्री मंडल विस्तार होगा या नहीं इस पर नड्डा आज अपनी अंतिम मुहर लगाएंगे। खबर यह भी है कि आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा लखनऊ में मौजूद रहेंगे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Foundation) में ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष सम्मेलन को जेपी नड्डा संबोधित करेंगे।

सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सहित अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह (Radha Mohan Singh), प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh), उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya), डॉ. दिनेश शर्मा (Dr. Dinesh Sharma), महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल भी बैठक में मौजूद रहेंगे। आज यानी शनिवार को दोपहर विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक भी करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। जहां वह मंत्रियों और प्रभारियों के साथ मंथन करेंगे।





इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज संगठन और सरकार के कार्यों की समीक्षा करेंगे। जेपी नड्डा मंत्रियों की परफॉर्मेंस भी परखेंगे। मंत्रियों और पदाधिकारियों को सौपें गए एजेंडे पर जवाब तलब करेंगे। दरअसल, मंत्रियों को चार साल का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने का निर्देश दिया गया था.

मंत्रियों को मैं नहीं ..हम की तर्ज पर कार्य करने का निर्देश मिला था। मंत्रियों को प्रभार वाले जिले में संगठन के साथ बैठक का भी निर्देश दिया गया था। बीते 21- 22 जनवरी के दौरे के बाद फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष लखनऊ में पार्टी नेताओं को चुनावी मंत्र देने पहुंचे हैं। मंत्रियों को किसी भी गांव में एक दिन-एक रात गुजारने का भी लक्ष्य दिया गया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button