विदेश

ब्राजील में बढ़ा कोरोना का खतरा, मिले 19 प्रकार के वैरिएंट

विदेश: रियोडी जेनेरियो। भारत में भले ही कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) का संक्रमण थम गया हो लेकिन ब्राजील (Brazil) में नए नए वैरिएंट (Variant) का खतरा बढ़ गया है। ब्राजील के वैज्ञानिकों ने एक चौंकाने वाली जानकारी दी है। ब्राजीली वैज्ञानिको के मुताबिक, ब्राजील के साओ पाउलो (Sao Paulo) राज्य में कोरोना वायरस के कम से कम 19 वैरिएंट (प्रकारों) की पहचान की गई है।

ब्राजील के जैविक अनुसंधान केंद्र, इंस्टीट्यूट बुटानटन (Institut Butanton) ने एक बयान देकर ये जानकारी दी। बयान में कहा गया कि साओ पाउलो राज्य में 19 कोरोना वायरस वैरिएंट घूम रहे हैं, जिनमें P.1 (अमेज़ॅन) स्ट्रेन 89.9 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार है।

इसके बाद स्ट्रेन बी.1.1.7 (यूके वैरिएंट) आता है, जो 4.2 प्रतिशत कोरोना मामलों के लिए जिम्मेदार है। साओ पाउलो राज्य ब्राजील का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है, यहां पर 4.6 करोड़ लोगों की आबादी रहती है और देश के सबसे अधिक कोरोना के मामले यहीं पर पाए गए हैं।

इसी बीच, रूस (Russia) की स्पुतनिक वी (Sputnik V) कोविड वैक्सीन (covid vaccine) की पहली खेप जुलाई के शुरूआत में ब्राजील पहुंच सकती है। ब्राजील के सेरा राज्य के गवर्नर कैमिलो सैन्टाना (camillo santana) ने इसकी जानकारी दी, उन्होंने कहा- स्पुतनिक वी वैक्सीन से जुड़े रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के प्रतिनिधियों और उत्तर-पूर्व (ब्राजील) के गवर्नरों के बीच एक बैठक हुई।

फंड ने जुलाई की शुरूआत में वैक्सीन की पहली बैच की डिलीवरी की पुष्टि की और इस महीने के अंत तक वैक्सीन वितरण कार्यक्रम तैयार हो जाएगा।





डेल्टा वैरिएंट को लेकर अमेरिका की चिंता
अमेरिका के सेंटर फार डिजीज एंड प्रीवेंशन सेंटर (CDC) ने कोरोना के डेल्टा वैरिएंट (delta variant) को लेकर चिंता जताई है। यह वैरिएंट ज्यादा घातक और संक्रामक है। सीडीसी के अनुसार यह अल्फा वैरिएंट से पचास फीसद ज्यादा तेजी से फैलता है। इस वैरिएंट से हास्पीटल में भर्ती होने वालों की संख्या लगभग ढाई गुना ज्यादा हो जाती है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने चेतावनी दी है कि कोरोना से ल़़ड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Gmail पर सिग्नेचर क्यों करते हैं सेट? आप भी जानिए श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए