पाकिस्तान गजब है: टीवी के लाइव शो में सत्तापक्ष की महिला नेत्री ने गुस्से में विपक्षी नेता को जड़ा थप्पड़

विदेश: इस्लामाबाद। देश से लेकर विदेश तक में टीवी चैनलों (TV channels) में होने वाली डिवेट (divet) के दौरान तीखी बहस (heated debate) होना आम हो गई है। यहां तक की कई बार मारपीट की नौबत आ जाती है। अब ताजा मामला पड़ोशी देश पाकिस्तान (Pakistan) का है। जो चौंकाने वाला है। टीवी चैनल में लाइव शो (live show) में बहसबाजी हो ही रही थी कि सत्ताधारी पक्ष की महिला नेत्री (Women leaders) तमतमा गईं और उन्होंने विपक्षी दल के नेता को लाइव शो के दौरान थप्पड़ जड़ना शुरू कर दिया। टीवी डिबेट में हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल हो रहा है। पाकिस्तान के लोग खुद इसकी आलोचना कर रहे हैं।
पाकिस्तान के एक निजी चैनल पर किसी राजनीतिक मुद्दे पर बहसबाजी हो रही थी। इसमें सत्ताधारी और विपक्षी दलों के नेता मौजूद थे। बहस के दौरान वहां मौजूद पंजाब के CM की विशेष सहायक (सूचना) डॉ. फिरदौस आशिक अवान (Dr. Firdous Ashiq Awan) विपक्षी PPP MNA के सांसद कादिर मंदोखेल (Qadir Mandokhel) के साथ उलझ गईं। दोनों के बीच बहस इतनी पड़ गई कि डॉ. फिरदौस ने कादिर के साथ ना केवल गाली-गलौच की बल्कि उन्हें थप्पड़ भी जड़ दिए। देखते ही देखते यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
भ्रष्टाचार से शुरू हुई बहस मारपीट पर खत्म
भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर दोनों नेताओं में बहस हो रही थी और इस दौरान कादिर ने फिरदौस की पार्टी तथा नेताओं पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए। इससे फिरदौस उखड़ गईं। social mediaपर प्रसारित एक वीडियो क्लिप में इमरान खान की पार्टी PTI की नेता डॉ. फिरदौस विपक्षी नेता मंदोखेल को गाली देती नजर आती हैं और उसके कुछ पल बाद ही गाल पर थप्पड़ भी मारती नजर आती हैं। बात इतनी बिगड़ गई वहां स्टूडियो में मौजूद लोगों ने दोनों को पकड़ कर अलग कराया। घटना जावेद चौधरी के शो की रिकॉर्डिंग के दौरान की है।
लोगों ने लिए मजे, बोले- उम्दा प्रदर्शन, ये नया पाकिस्तान है
वीडियो वायरल होने क बाद फिरदौस आशिक अवान ने अभी तक उस घटना के बारे में कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं लोग इस घटना को लेकर चटखारे ले रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, उम्दा प्रदर्शन! दोनों में कोई भी कम नहीं है। एक डॉक्टर है, तो दूसरा पीएचडी होल्डर। वहीं अन्य एक यूजर ने लिखा, ‘ये इमरान खान का नया पाकिस्तान है।’