चीन और डॉ फाउची के बीच जो पत्राचार हुआ, वो इतना अहम है कि उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। ट्रंप का कहना है कि अब चीन की वजह से मौतें और क्षति हुई उसके लिए अमरीका और दुनिया को 10 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर का भुगतान करना चाहिए।
विदेश: न्यूयॉर्क। कोविड 19 (covid 19) सबसे पहले चीन से फैलकर धीरे धीरे पूरी दुनिया में फैल गया। आरोप लगाए जा रहे थे कि चीन के वुहान लैब (wuhan lab) से उसकी उत्पत्ति हुई है। अब एक बार फिर अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि कोविड-19 का वायरस वुहान लैब से आया है, हमारा ये कहना बिल्कुल सही था। अब दुनियाभर में हुई मौतों के मामले में ट्रंप चाहते हैं कि चीन उसका भुगतान करे। चीन और डॉ फाउची (Dr. Fauchi) के बीच जो पत्राचार हुआ, वो इतना अहम है कि उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। ट्रंप का कहना है कि अब चीन की वजह से मौतें और क्षति हुई उसके लिए अमरीका और दुनिया को 10 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर का भुगतान करना चाहिए।
दुनिया भर में कोरोना की वजह से मौतों और नुकसान के पीछे चीन जिम्मेदार है और उसे इस नुकसान की भरपाई करनी चाहिए। अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उनका कहना पूरी तरह से सही था कि वायरस चीन की वुहान लैब से आया है, अब इस बात को सभी मान रहे हैं उसमें उनके दुश्मन भी शामिल हैं।
फ्रीडम ऑफ इन्फॉर्मेशन एक्ट के जरिये वॉशिंगटन पोस्ट, बजफीड न्यूज और सीएनएन ने जनवरी से जून 2000 तक का जो 3000 पन्नों का ई मेल प्राप्त किया था। उससे ये खुलासा हुआ कि यूएस में कोविड महामारी के फैलने के शुरूआती दिनों में ही डॉ फाउची और उनके साथियों का मानना था कि कोविड-19 चीन की वुहान लैब से लीक हो सकता है।