कोरोना उत्पत्ति की जांच को लेकर एकजुट हुए अमेरिका और ब्रिटेन

विदेश: लंदन। दुनिया में तबाही फैलाने का जिम्मेदार कोरोना वायरस (corona virus) की उत्पत्ति की जांच को लेकर अब अमेरिका के साथ ब्रिटेन भी उतर गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और ब्रिटिश पीएम बोरिस जानसन (boris johnson) ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘हम कोरोना की उत्पत्ति (origin of corona) को लेकर चीन में चल रहे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अध्ययन के अगले चरण का समर्थन करेंगे और समयबद्ध, पारदर्शी और साक्ष्य-आधारित स्वतंत्र प्रक्रिया की आशा करते हैं।’ दोनों नेताओं का यह बयान ऐसे समय पर काफी अहम है, जब दुनियाभर में कोरोना की उत्पत्ति की जांच को लेकर मांग बढ़ी है।
मालूम हो कि डेढ़ साल पहले चीन के वुहान (wuhan) शहर में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। इसके बाद इसने दुनियाभर में अपना प्रकोप फैला दिया। इतना समय बीतने के बावजूद यह अभी तक एक रहस्य है कि इस जानलेवा वायरस की उत्पत्ति कैसे और कहां से हुई है।
अब तमाम देशों और विशेषज्ञों ने इस बात का पता लगाने के लिए मांग तेज कर दी है कि यह वायरस स्वाभाविक रूप से उत्पन्न हुआ है या इसका जन्म चीन की वुहान लैब से हुआ है। बता दें कि भारत के वैज्ञानिकों ने भी इस वाइरस को जीनोम के आधार पर बताया था कि ये वायरस अप्राकृतिक है, जिसे लैब से बनाया गया है। हालांकि चीन खुद पर लगे आरोपों को खारिज कर चुका है।