ताज़ा ख़बर

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा: बाबा काल भैरव का दर्शन कर आज देश को समर्पित करेंगे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज सोमवार से दिनी दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Parliamentary Constituency Varanasi) जाएंगे। यहां पर वह 30 घंटे रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी आज 700 करोड़ की लागत से करीब पौने तीन साल में बने श्री काशी विश्वनाथ धाम (Shri Kashi Vishwanath Dham) देश को समर्पित करेंगे। पीएम आज वाराणसी पहुंचने के बाद हेलीकाप्टर से बाबा काल भैरव (Baba Kal Bhairav) के दर्शन के लिए जाएंगे। बाबा काल भैरव का दर्शन करने के बाद मोदी सीधे काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे। वहां से क्रूज में सवार होकर 1.30 बजे घाट के रास्ते कॉरिडोर (corridor) में प्रवेश करेंगे। जहां इसका लोकार्पण करेंगे।

विश्वनाथ कॉरिडोर उद्घाटन को लेकर पूरी काशी को दुल्हन के जैसे सजाया गया है। जहां कॉरिडोर का निर्माण किया गया है, वहां सभी इमारतों को केसरी रंग से रंग दिया गया है। वहीं विश्व विख्यात दशाश्वमेध घाट (Dashashwamedh Ghat) को लाइटों से सजा दिया गया है। जहां देखो वहां केवल रोशनी नजर आ रही है। इसी के साथ पूरे काशी शहर में दीपोत्सव की तैयारी हो गई है। लोग अपने घरों में बड़ी संख्या में दिप जलाकर भव्य उत्सव मनाएंगे।

बाबा विश्वनाथ मंदिर अब बना धाम
ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ मंदिर को देश और दुनिया का नया धाम बताया है। वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, बाबा विश्वनाथ का ये पावन मंदिर एक नए धाम के रूप में देश और दुनिया के सामने आ रहा है। देश के प्रधानमंत्री के कर कमलों और उन्हीं की प्रेरणा से काशी विश्वनाथ धाम कल लोकार्पित होगा।

सबसे पहले काल भैरव के दर्शन करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट से संपूणार्नंद मैदान तक हेलिकॉप्टर से आएंगे। जहां से बाबा काल भैरव के दर्शन के लिए रवाना होंगे। बाबा काल भैरव के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी खिड़किया घाट जाएंगे। वहां से क्रूज में सवार होकर 1.30 बजे घाट के रास्ते कॉरिडोर में प्रवेश करेंगे। बाबा के दर्शन के बाद 1:50 बजे विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद पीएम बरेका गेस्ट हाउस प(Bareka Guest House) हुंचेंगे। शाम को रो-रो बोट से गंगा आरती में शामिल होंगे। लगभग 5:.30 बजे सभी नेता गंगा आरती में शामिल होंगे. आरती के बाद प्रधानमंत्री वापस बरेका जाएंगे।





कल पीएम का रहेगा यह कार्यक्रम
14 दिसंबर की सुबह 9:30 बजे भाजपा संगठन के काशी वाराणसी महानगर व जिला पदाधिकारियों के साथ पीएम मोदी औपचारिक बैठक करेंगे. बरेका प्रशासनिक भवन में 10:00 बजे मुख्यमंत्रियों के साथ सम्मेलन किया जाएगा। यह सम्मेलन चार घंटे तक चलेगा। इसमें असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों के कार्यों और योजनाओं का प्रजेंटेशन देंगे।

इसके बाद लगभग 2:30 बजे सम्मेलन से निकलने के बाद प्रधानमंत्री तीन बजे स्वर्वेद मंदिर जाएंगे। स्वर्वेद मंदिर पर डेढ़ घंटे तक पीएम का कार्यक्रम रहेगा। यहां अनुयायियों को संबोधित करेंगे। बता दें कि स्वर्वेद मंदिर में 98वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम है। स्वर्वेद मंदिर उमरहां से लगभग साढ़े चार बजे प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली रवाना होंगे।

241 साल बाद बाबा के धाम का नया स्वरूप
गंगा तट से मंदिर के गर्भगृह तक बने काशी विश्वनाथ धाम का यह नया स्वरूप 241 साल दुनिया के सामने आ रहा है। इतिहासकारों के अनुसार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पर वर्ष 1194 से लेकर 1669 तक कई बार हमले हुए। 1777 से 1780 के बीच मराठा साम्राज्य की महारानी अहिल्याबाई होलकर ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था। ढाई दशक बाद पीएम मोदी ने आठ मार्च 2019 को मंदिर के इस भव्य दरबार का शिलान्यास किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button