अन्य खबरें

जहरीली हवा से दिल्ली में इमरजेंसी जैसे हालात, सीपीसीबी ने लिया यह बड़ा निर्णय

नई दिल्ली। दीपावली (Deepawali) के बाद से दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर स्तर (Delhi’s air quality index at critical level) पर पहुंच गई है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) आज भी धुंध की मोटी चादर (thick sheet of gauze) से लिपटा रहा। लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के इमरजेंसी जैसे हालात (emergency situations) होने लगे हैं। इसी के चलते केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) ने सरकारी और निजी वाहनों के उपयोग को 30 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। साथ ही नागरिकों को घर से बाहर न निकलने की भी सलाह दी गई है। आज दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक 499 गंभीर श्रेणी में रहा।

बता दें कि पिछले कुछ सालों से दिल्ली में वायु प्रदूषण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका प्रमुख कारण पराली (Parali), पटाखे (firecrackers) और तेजी बढ़ते वाहनों की संख्या (increasing number of vehicles) को बताया जा रहा है। दिल्ली के हाल तो ऐसे हो गए कि यहां पर लोगों को सांस भी मुश्किल हो रहा है। हालांकि ऐसे हालात सिर्फ दिल्ली के नहीं बल्कि पाकिस्तान (Pakistan) और चीन (China) के भी है। इन देशों की वायु गुणवत्ता (air quality) भी गंभीर स्तर पर पहुंच चुकी है।

दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी ने शुक्रवार को इस मौसम का सबसे खराब AQI दर्ज किया है। दिल्ली ने अपना 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 471 बजे शाम 4 बजे दर्ज किया। गुरुवार को AOI 411 दर्ज किया गया था। इन भी परेशानियों को देखते हुए ही CPCB ने कल एक बड़ी बैठक की थी। जिसमें निर्णय लिया गया है कि सरकारी और निजी वाहनों का उपयोग कम से कम 30 प्रतिशत कम करें।





दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से पॉल्यूशन की वजह से विजिबिलिटी पर भी असर पड़ा है। हवा में स्मॉग की मोटी चादरें दिखाई दे रही हैं। कुतुब मीनार, लोटस टैंपल, अक्षरधाम मंदिर के आसपास के इलाकों में स्मॉग और लो विजिबिलिटी दर्ज की गई। साथ ही ‘खराब हवा’ की वजह से लोगों को सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 को ‘संतोषजनक’, 101 और 200 को ‘मध्यम’, 201 और 300 को ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।

टॉप टेन प्रदूषित शहरों में तीन भारत के
आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को दुनिया के टॉप टेन शहरों में दिल्ली पहले नंबर पर था, यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 556 था, तो कोलकाता 177 एक्यूआई के साथ चौथे नंबर पर था। इसके अलावा मुंबई छठे नंबर पर दर्ज किया गया। यहां का एक्यूआई 169 रहा।

दुनिया के टॉप टेन प्रदूषित शहर

दिल्ली, भारत (एक्यूआई: 556)

लाहौर, पाकिस्तान (एक्यूआई: 354)

सोफिया, बुल्गारिया (एक्यूआई: 178)

कोलकाता, भारत (एक्यूआई: 177)

जाग्रेब, क्रोएशिया (एक्यूआई: 173)

मुंबई, भारत (एक्यूआई: 169)

बेलग्रेड, सर्बिया (एक्यूआई: 165)

चेंगदू, चीन (एक्यूआई: 165)

स्कोप्जे, उत्तरी मैसेडोनिया (एक्यूआई: 164)

क्राको, पोलैंड (एक्यूआई: 160)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button