ताज़ा ख़बर

राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में ब्लास्ट, सेना के अधिकारी समेत दो जवान शहीद

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) के राजौरी जिले Rajouri District() में नौशेरा सेक्टर (Nowshera Sector) में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास लैंडमाइन ब्लास्ट (landmine blast) में सेना के अधिकारी समेत दो जवान शहीद (Two soldiers including army officer martyred) हो गए हैं। वहीं तीन जवान गंभीर जख्मी हुए हैं। बताया यह भी जा रहा है कि सेना ने इस क्षेत्र में घुसपैठ रोकने के लिए लैंडमाइन बिछा रखे थे। हालांकि सेना ने आईईडी विस्फोट (IED explosion) की खबरों से इनकार किया है।

सेना के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार दोपहर राजौरी जिले के नौशेरा के लाम सेक्टर में कलाल एरिया पर सेना के जवान गश्त कर रहे थे। नियमित गश्त के दौरान LOC के पास एक लैंडमाइन विस्फोट हो गया। सेना के जवान अचानक हुए इस ब्लास्ट की चपेट में आ गए। इस घटना में एक लेफ्टिनेंट और चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल लाया गया। सैन्य सूत्रों ने बताया कि जहां विस्फोट हुआ, वह पूरा क्षेत्र बारूदी सुरंगों (landmines) के लिए पहले से चिह्नित है।

यहां घुसपैठ की आशंका बनी रहती है, जिसे रोकने के लिए सेना ने बारूदी सुरंगे बिछा रखी हैं। वहीं, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट सेना की ओर से बिछाई गई बारूदी सुरंग का था या आतंकियों की ओर से लगाई गई आईईडी का। सैन्य प्रवक्ता के अनुसार विस्फोट हुआ है, जिसकी छानबीन चल रही है।

सेना ने दोनों शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही शहीदों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। फिलहाल नियंत्रण रेखा पर सेना ने चौकसी बढ़ा दी है। साथ ही विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

आतंकी कई बार कर चुके हैं IED हमला
एलओसी पर बारूदी सुरंगें बिछाई गई हैं, लेकिन कई बार पाकिस्तान से आतंकी इस तरफ आकर आईईडी लगाकर धमाका कर चुके हैं। इसमें कई जवान शहीद हो चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button