ताज़ा ख़बर

अब लुधियाना कोर्ट में हुआ धमाका: 2 की मौत, 4 गंभीर जख्मी, परिसर में बना अफरातफरी का माहौल

लुधियाना। दिल्ली (Delhi) के बाद पंजाब के लुधियाना (Ludhiana of Punjab) से बड़ी खबर आई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक लुधियाना कोर्ट परिसर (Ludhiana Court Complex) में एक धमाका (blast) हुआ है। इस धमाके मे दो लोगों की मौत (death of two people) हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। धमाके बाद कोर्ट परिसर के अंदर अफरातफरी का माहौल बन गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि यह धमाका कैसे हुआ। वहीं धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज एक किलो मीटर दूर तक सुनाई दी। जानकारी के मुताबिक यह धमाका कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल (second floor of the court complex) पर दोपहर 12 बजे के करीब हुआ है। कोर्ट के दूसरे माले पर करीब 8 कमरे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इलाके की घेराबंदी कर ली है और कोर्ट परिसर को खाली भी करवा दिया है। घायलों में से एक की पहचान एडवोकेट आरएस मांद के तौर पर हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स (media reports) के मुताबिक, कोर्ट में वकीलों की हड़ताल (lawyers strike) के कारण परिसर में अन्य दिनों की तुलना में कम भीड़ थी। हालांकि, यह अभी तक पता नहीं चल सका है कि धमाका सिलेंडर फटने (cylinder burst) से हुआ या फिर जानबूझकर किया गया है। कोर्ट परिसर के दूसरे माले पर कैंटीन भी है। हालांकि, वॉशरूम में धमाके की वजह से सिलेंडर ब्लास्ट की संभावना को फिलहाल खारिज कर दिया गया है। जबरदस्त धमाके ने 6 मंजिला इमारत को हिला कर रख दिया था।





चलाया जा रहा है सर्च अभियान
बड़ी बात है कि गुरुवार को ही दुष्कर्म मामले (rape cases) में विधायक सिमरजीत सिंह बैंस (MLA Simarjit Singh Bains) सहित अन्य की पेशी भी थी। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर तक पुलिस कमिश्नर और DC दफ्तर के ठीके पीछे कचहरी परिसर में सब कुछ सामन्य चल रहा था। बाद दोपहर अचानक दूसरी मंजिल पर जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद धुएं का एक गुबार उठा। इससे पहले लोग कुछ समझते, वहां भगदड़ मच गई। कुछ देर में बिलिडंग पूरी तरह से खाली हो गई। पुलिस कमिश्नर सहित सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इमारत में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button