ताज़ा ख़बर

लुधियाना कोर्ट में बम धमाका: हर एंगल से जांच में जुटीं खुफिया एजेंसियां, हो रहे नए-नए खुलासे

लुधियाना। लुधियाना (Ludhiana) में कोर्ट परिसर (court complex) में हुए बम धमाकों (bomb blasts) की जांच शुरू हो गई है। खुफिया एजेंसियां (intelligence agencies) हर एंगल से इसकी जांच कर ही है कि इस धमाके के पीछे कौन है। वहीं अब नए-नए खुलासे भी हो रहे हैं। मारे गए एक व्यक्ति के शरीर पर धार्मिक निशान मिला, जिसके बाद इस बम धमाके में खालिस्तानी एंगल (Khalistani angle) होने की संभावनाएं बढ़ गई है। वहीं एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस धमाके में अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा (International terrorist organization Babbar Khalsa) का हाथ है। बताया जा रहा है कि इस संगठन ने एक सुनियोजित तरीके से इस धमाके को अंजाम दिया है।

IB और काउंटर इंटेलिजेंस (counter intelligence) के आला अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पंजाब में टिफिन बम (tiffin bomb) का खतरा काफी है क्योंकि काफी मात्रा में टिफिन बम अभी बरामद नहीं हुए हैं। अजनाला की घटना के तार भी आतंकियों से जुड़े मिले थे। अजनाला के शर्मा फिलिंग स्टेशन (Sharma Filling Station) पर ब्लास्ट की घटना के बाद पुलिस ने पास ही के गांव के चार युवकों को पकड़ा था। जिनमें से रूबल और विक्की दोनों कासिम और पाकिस्तान में बैठे इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के चीफ भाई लखबीर सिंह रोडे के संपर्क में थे।

वहीं गुरुवार को ब्लास्ट के बाद कचहरी परिसर की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। शुक्रवार को जांच के बाद ही हर व्यक्ति को कोर्ट में जाने दिया गया। वहीं आज भी बड़े नेता मौके पर पहुंच रहे हैं। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू लुधियाना का दौरा करेंगे। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के भी लुधियाना आने की संभावना है।





धमाके के पीछे बब्बर खालसा
खुफिया तंत्र से जुड़े सूत्रों ने बातचीत में बताया है कि लुधियाना कोर्ट में हुए धमाके के पीछे बब्बर खालसा का हाथ है। इस धमाके को बब्बर खालसा के चीफ वधावा सिंह ने अंजाम दिया है। उसने इस काम में स्थानीय गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा सिंह की मदद ली है। अपने स्थानीय गुर्गे के जरिए वधावा सिंह ने इस बड़ी साजिश को अंजाम दिया है।

आईएसआई रच रही आतंकी हमले की साजिश
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI पंजाब में बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रही है। यह आशंका पिछले माह IB ने पंजाब सरकार व गृहमंत्रालय को जारी एक पत्र में जाहिर की थी। 15 अगस्त के बाद से 25 बार से ज्यादा ड्रोन भारतीय सीमा में घुस चुके हैं। हथियार, हेरोइन और टिफिन बम भिजवाए जा रहे हैं। इसके साथ ही 11 टिफिन बम बरामद हो चुके हैं।

अलग-अलग एंगल से जांच
पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां इस धमाके की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि लाहौर-आधारित एक खालिस्तानी गुट इस हमले का मास्टरमाइंड हो सकता है। इस एंगल को भी खंगाला जा रहा है। इसके अलावा इस धमाके की राजनीतिक एंगल से भी जांच की जा रही है। पंजाब में अगले ही साल विधानसभा चुनाव होने हैं। हालांकि, आतंकी साजिश की जांच प्राथमिकता के तौर पर की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button