उज्जैन। भाई-बहन के स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन का कल यानि सोमवार को मनाया जाएगा। इससे पहले मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को अपने गृह जिले उज्जैन के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने लाडली बहनों से जुड़े कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने जहां बहनों से राखी बंधवाई। वहीं उन पर फूलों की बारिश भी की। इतना ही नहीं सीएम मोहन ने बहनों को झूले में भी झुलाया।
दअरसल, रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हेलिकॉप्टर से उज्जैन पहुंचे। मुख्यमंत्री यादव मक्सी रोड स्थित रघुनंदन गार्डन पहुंचे, जहां पर वार्ड की बहनों से राखी बंधवाने के बाद उन्होंने उन पर फूल बरसाए और उनका स्वागत किया। उन्होंने बहनों को झूले में बैठाकर झुलाया। इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गौतम टटवाल, राज्यसभा सांसद संत उमेशनाथ महाराज, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
यहां भी रक्षाबंधन कार्यक्रम में हुए शामिल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज वार्ड क्रमांक 54 सुमन गार्डन, वार्ड क्रमांक 36 शिवांजलि गार्डन, अवंतिका यूनिवर्सिटी ग्राम लेकोडा और वार्ड क्रमांक 34 होटल सॉलिटर में आयोजित रक्षाबंधन के कार्यक्रम में भी हुए। । इसके बाद, मुख्यमंत्री डीआरपी लाइन नागझिरी से हेलिकॉप्टर में सवार होकर महिदपुर के ग्राम नारायणा के लिए रवाना रवाना हो गए।