खेल

फुटबॉल: रोनाल्डो ने जिताया तो मेस्सी ने रुलाया अपनी टीम को 

मैनचेस्टर/लिस्बन। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Portguese Star Footballer Cristiano Ronaldo) ने मैनचेस्टर युनाइटेड (Manchester united) में वापसी के बाद चैम्पियंस लीग में विजयी गोल किया और जीत का जश्न जर्सी उतारकर दर्शकों के अभिवादन का जवाब देते हुए मनाया । दूसरी तरफ  स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) से जुदा होने के बाद बार्सीलोना (Barcelona) के सितारे गर्दिश में चले गए हैं और चैम्पियंस लीग फुटबॉल (Champions League Football) में उसे लगातार दूसरे मैच में शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा ।
चैम्पियंस लीग में 178वां मैच खेल रहे रोनाल्डो ने स्टॉपेज टाइम के पांचवें मिनट में गोल दागा । उनके इस गोल की मदद से युनाइटेड ने विलारीयाल को 2 . 1 से हराया ।
इस मैच को देखने के लिये महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट भी स्टेडियम में थे जो लाल और सफेद रंग का युनाइटेड का स्कार्फ गले में डालकर बैठे थे ।
युवेंटस से दूसरी बार युनाइटेड में आये रोनाल्डो का यह पांच मैचों में पांचवां गोल था । यह चैम्पियंस लीग में उनका 136वां गोल था जो एक रिकॉर्ड है ।
युनाइटेड ने ग्रुप एफ में स्विटजरलैंड की टीम यंग ब्वायज के खिलाफ 1 . 2 से हार के साथ आगाज किया था ।

गर्दिश में बार्सीलोना के सितारे
इधर, लिस्बन से खबर है कि  स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी से जुदा होने के बाद बार्सीलोना के सितारे गर्दिश में चले गए हैं और चैम्पियंस लीग फुटबॉल में उसे लगातार दूसरे मैच में शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा ।

पहले मैच में बायर्न म्युनिख से 3 . 0 से हारने के बाद उसे बेनफिका ने बुधवार को इसी अंतर से हराया । ग्रुप में सबसे नीचे काबिज बार्सीलोना अब 2000 . 01 के बाद पहली बार नॉकआउट (Knockout) की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है ।
बेनफिका के लिये डारविन नुनेज ने दो और रफा सिल्वा ने एक गोल किया । बार्सीलोना के खिलाफ क्लब ने 60 साल में पहली जीत दर्ज की है ।
बार्सीलोना को अब डायनामो कीव से खेलना है । दो दशक में पहली बार मेस्सी के बिना खेल रही टीम सभी प्रतिस्पर्धाओं में पिछले पांच में से एक ही मैच जीत सकी है ।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button