व्यापार

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर ये कंपनी देगी 10,000 और रोजगार

नयी दिल्ली। इसे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर कह सकते हैं।  वैश्विक परामर्श कंपनी पीडब्ल्यूसी इंडिया (Global Consultancy Company PWC India) ने बुधवार को कहा कि वह अगले पांच साल में भारत में 1,600 करोड़ रुपये का निवेश (Investment) करेगी तथा 10,000 और रोजगार के मौके पैदा करेगी।
पीडब्ल्यूसी इंडिया ने अपनी नई कारोबारी रणनीति ‘द न्यू इक्वेशन’ (The New Equqtion) की घोषणा करते हुए कहा कि कंपनी इसी समयावधि में अपनी कैंपस भर्ती में पांच गुना वृद्धि करेगी।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ‘द न्यू इक्वेशन’ रुझानों के विश्लेषण और हजारों ग्राहकों और हितधारकों के साथ की गयी बातचीत पर आधारित है।

पीडब्ल्यूसी इंडिया के अध्यक्ष संजीव कृष्ण ने कहा, “भारत का आर्थिक बुनियादी ढांचा मजबूत है, देश के जनसांख्यिकीय लाभांश और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में यह एक बड़ा लाभ है। हमारी नयी रणनीति हमें और हमारे ग्राहकों को देश के आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने, घरेलू बाजार की क्षमता का दोहन करने और व्यापक रूप में समाज के लिए अधिक अवसर पैदा करने में सक्षम बनाएगी।”

इसमें कहा गया कि कंपनी अगले पांच वर्षों में भारत में 1,600 करोड़ रुपये तक का निवेश करने और 10,000 से अधिक अतिरिक्त नौकरियां पैदा करने की कोशिश करेगी – इनमें से एक बड़ा हिस्सा डिजिटल(Digital), क्लाउड(Cloud), साइबर(Cyber), एनालिटिक्स (Analytics) और उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों से जुड़ा होगा।

इस समय कंपनी के भारत में लगभग 15,000 कर्मचारी हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button