विदेश

विजय दिवस से पहले इस कदर छटपटा रहे रूस के लोग

मॉस्को । यूक्रेन (Ukraine) से चल रहे लंबे और महंगे युद्ध के बीच रूस (Russia) में एक और देखने वाली बात सामने आयी है । वहां रूस के विजय दिवस से पहले देशभक्ति, बेचैनी की भावनाएं वातावरण को अजीब बना चुकी हैं ।
रूस में विजय दिवस के मद्देनजर शहरों की सड़कें लाल रंग के सोवियत (Soviet) झंड़ों और नारंगी-काले रंग की धारीदार सैन्य रिबन से पटी हुई हैं। ‘ग्रेट पैट्रियॉटिक वॉर’ (Great Patriotic War) से जुड़े स्मारकों पर पूर्व सैनिकों के समूह पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं।

रूस में द्वितीय विश्व युद्ध को ‘ग्रेट पैट्रियॉटिक वॉर’ के तौर पर जाना जाता है।

विजय दिवस यानी 1945 में नाजी जर्मनी (Nazi Germany)की हार का जश्न मनाने के लिए सोमवार को होने वाले समारोह की तैयारियां पहली नजर में पिछले वर्षों की तरह ही नजर आती हैं। लेकिन इस साल माहौल बहुत अलग है, क्योंकि रूसी सैनिक एक बार फिर युद्ध लड़ रहे हैं और प्राणों की आहुति दे रहे हैं।

पड़ोसी देश यूक्रेन में जारी यह युद्ध 11वें हफ्ते में प्रवेश कर गया है। रूस सरकार ने इसे ‘‘नाजियों’’ के खिलाफ युद्ध बताया है।

रूस के सबसे महत्वपूर्ण अवकाश के साथ जुड़े इस गौरव और देशभक्ति को आमतौर पर सैनिकों और सैन्य उपकरणों की रेड स्क्वायर (Red Square) से होकर गुजरने वाली बड़ी परेड के साथ मनाया जाता है।

कुछ रूसियों को डर है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) इस मौके का इस्तेमाल यूक्रेन पर युद्ध की घोषणा करने के लिए करेंगे, जबकि पहले वह इसे यूक्रेन में एक ‘‘विशेष सैन्य अभियान’’ कहते रहे हैं।

यूक्रेन के खुफिया प्रमुख कायरिलो बुडानोव ने कहा कि मॉस्को गुप्त रूप से ऐसी योजना की तैयार कर रहा है।

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने एलबीसी रेडियो से कहा कि पुतिन ‘‘ऐसी जमीन तैयार कर रहे हैं, जिसमें वह कह सकें कि देखो, यह नाजियों के खिलाफ युद्ध है तथा इसमें मुझे और लोगों की जरूरत है।’’

बहरहाल, क्रेमलिन (Kremlin) ने ऐसी किसी भी योजना से इनकार करते हुए इन खबरों को ‘‘गलत और बेतुका’’ बताया है।

Web Khabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इस बार पंचक में शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, भक्तों के लिए साबित होंगे फलदायी अच्छी जिंदगी जीने के लिए फॉलो कीजिए ये मंत्र… अपनी सास की लाड़ली हैं ये अभिनेत्रियां गर्मी के मौसम में हनीमून के लिए ये जगह हैं अच्छी ऑफिस में बिना टेंशन के ऐसे करें काम…