18.5 C
Bhopal

राहुल साजिशों का पुलिंदा, उनके घूमने पर आती है बू: BJP सांसद का वार, बागेश्वर धाम के भगवा ए हिंद का किया समर्थन

प्रमुख खबरे

ग्वालियर। दिल्ली से भाजपा सांसद और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी बुधवार को ग्वालियर पहुंचे। जहां से वह बागेश्वर धाम की पदयात्रा में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। रवाना होने से पहले भाजपा सांसद ने ग्वालियर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जहां उन्होंने पीएम मोदी के नारे एक हैं तो तो सेफ हैं को दोहराया और साथ ही धीरेंद्र शास्त्री के भगवा ए हिंद का समर्थन किया। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला। तिवारी ने यहां तक कह दिया की राहुल गांधी साजिशों का तुलिंदा है। वहीं, महाराष्ट्र चुनाव के परिणाम को विपक्ष के गाल पर तमाचा बताया।

मीडिया को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने राहुल गांधी की जातिगत जनगणना की मांग और उनके दिए जा रहे बयानों पर मनोज तिवारी ने कहा राहुल गांधी साजिशों का पुलिंदा है। उन्होंने आरोप भी लगाया कि दुनिया भर की जितनी भी भारत विरोधी साजिश हो रही है, राहुल गांधी के सहयोग से हो रही है। भाजपा सांसद ने कहा, ‘राहुल नहीं चाहते हैं कि इस देश में लोग एक रहें। वे अपनी जाति तो कभी नहीं बताएंगे।

तो राहुल 140 करोड़ जनता को दे रहे गाली
मनोज तिवारी ने कहा कि संसद में एक दिन जब भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने इतना ही बोला कि कुछ लोग अपनी जाति बताते नहीं, दूसरों की पूछते रहते हैं। तब राहुल गांधी का संसद में जबाब था कि यह मुझे गाली दे रहे हैं। अगर जाति पूछना उस समय गाली था, तो राहुल गांधी क्यों पूरे देश की 140 करोड़ जनता को जातिगत जनगणना कहकर गाली दे रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि इस देश में जाति के आधार पर रिजर्वेशन मिलता है। लेकिन राहुल गांधी का एजेंडा साजिश भरा है। देश के लोगों से कहना चाहता हूं कि जब राहुल गांधी से संसद में उनकी जाति पूछी गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें गाली दी जा रही है। ऐसे में वह जातिगत जनगणना की मांग करते हुए लोगों को भी गाली ही दे रहे हैं।

राहुल के घूमने से साजिश की बू आती है
सांसद तिवारी ने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा एकता की बात करते हैं। सबका साथ – सबका विकास की अवधारणा पर सरकार आगे बढ़ रही है, लेकिन कुछ लोग बांटना चाहते हैं। पीएम छोटी से छोटी कम्युनिटी को भी मुख्यधारा से जोड़ रहे हैं। इससे ज्यादा क्या चाहिए? लेकिन, जिस प्रकार से वे (राहुल गांधी) जनगणना को लेकर घूम रहे हैं, उससे साजिश की बू आती है।’

एकता ही हमारी ताकत, शास्त्री इसके लिए आगे बढ़ रहे
सांसद ने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर कहा, ‘एकता ही हमारी ताकत है। हम बचपन से पढ़ते आ रहे हैं कि अंग्रेजी शासन ने डिवाइड एंड रूल किया। बागेश्वर धाम के संत बिना किसी राजनीतिक इच्छा के सांस्कृतिक और धार्मिक पहल के लिए आगे बढ़ रहे हैं। उनके पैरों में छाले तक पड़ गए हैं। वे रोज नंगे पैर चलते हैं। ऐसी एकता और श्रद्धा को सलाम है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे