मध्यप्रदेश

राहत: मप्र में बढ़ते सक्रमण के बाद भी मौतों का प्रतिशत घटा, अब 350 में एक व्यक्ति की हो रही मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, हालांकि राहत की बात है कि मौत का आंकड़ा कम हो रहा है। बीते छह महीने की बात की जाए तो पहले जहां अक्टूबर में यह आंकड़ा 65 संक्रमितों पर एक मौत का था, वहीं अब यह करीब 350 संक्रमितों पर एक का हो गया है।

एक मार्च से 22 मार्च तक ही कुल 14 हजार 973 कोरोना के नए केस आए। राहत की बात है कि इनमें से सिर्फ 43 लोगों की ही कोरोना के कारण जान गई। हालांकि सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ना सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। वर्तमान में मध्यप्रदेश में साढ़े 8 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

करीब 350 में से एक की संक्रमित की मौत
मध्यप्रदेश में बीते चौबीस घंटों में दो और संक्रमितों की मौत हो गई। अब यह आंकड़ा 3,908 हो गया है। बीते 22 दिनों में कुल 43 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। यानी हर दिन करीब 2 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो रही है, जबकि फरवरी में कुल 53 कोरोना पीड़ित की जान गई थी।




सितंबर-अक्टूबर से इसकी बात की जाए, तो मौत का यह आंकड़ा काफी कम रहा है। सितंबर में 70 और अक्टूबर में 64 में कोरोना पॉजिटिव में से एक की मौत हो रही थी, जबकि उसके बाद यह आंकड़ा 100 में से एक के पास बना रहा, लेकिन अब यह साढ़े 300 के पास आसपास है। हालांकि अभी महीने के 8 दिन शेष हैं।

यह भी पढ़ें: मप्र में कोरोना ने डराया: सरकार की नई गाइडलाइन- भोपाल-इंदौर समेत 11 जिलों में होली पर गेर और जुलूस पर लगा प्रतिबंध

सक्रिय केस की संख्या साढ़े 8 हजार के पार
प्रदेश में वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,592 हो गई है। एक दिन में 500 से ज्यादा संक्रमितों की संख्या का इजाफा हुआ है। सोमवार देर शाम जारी रिपोर्ट में एक दिन के सबसे ज्यादा 1,348 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह इस साल का सबसे बड़ी संख्या है। इंदौर और भोपाल में दूसरे दिन भी यह संख्या 350 के करीब रही। अब तक कुल 2,77,075 कोरोना मरीजों में से 2 लाख 64 हजार 575 ठीक हो चुके हैं। सोमवार को 754 मरीज ठीक होकर घर गए।

कुल पॉजिटिव दर 5.2% रही
बीते चौबीस घंटों में 25,805 सैंपल लिए गए। इनमें से 24 हजार 457 सैंपल निगेटिव रहे, जबकि 1348 में कोरोना की पुष्टि हुई। 105 सैंपल रिजेक्ट हो गए। यानी बीते चौबीस घंटों में 5.2% की दर से पॉजिटिव निकले हैं। अब तक कुल 61 लाख 65 हजार 931 लोगों की कोरोना की जांच को चुकी है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button