ताज़ा ख़बर

राजस्थान के करौली में बड़ा बवाल: नव वर्ष पर निकली बाइक रैली पर पथराव से भड़की हिंसा, धारा 144 के साथ इंटरनेट भी बंद

जयपुर। राजस्थान के करौली में बड़ा बवाल मच गया है। जानकारी के मुताबिक करौली जिले में शनिवार को नवसंवत्सर के उपलक्ष्य में आयोजित बाइक रैली पर अज्ञात लोगों द्वारा पथराव और आगजनी की घटना की घटना हुई। जिसके बाद तनाव जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। हालात को काबू में रखने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कल रात देर रात तक इंटरनेट बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

करौली जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि उपद्रवियों ने एक दर्जन से ज्यादा दुकानों और तीन बाइकों को आग के हवाले कर दिया है। बिगड़ते हालात को देखते हुए शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सोशल मीडिया पर फैल रहीं अफवाहों को रोकने के लिए प्रशासन ने शहर में इंटरनेट सेवा अगले आदेश तक बंद कर दी है। उन्होंने बताया कि हुए इस बवाल में 43 लोग घायल हुए हैं। इसमें एक व्यक्ति हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल पुष्पेन्द्र को जयपुर रेफर कर दिया गया है।

शेखावत ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। एडीजी संजीब नार्झरी, आईजी भरत मीणा, डीआईजी राहुल प्रकाश और एसपी मृदुल कछवाहा, आईजी भरतपुर प्रफुल कुमार खमेसरा और आईजी कानून व्यवस्था भरत मीणा मौके पर मौजूद हैं और हालात जल्द से जल्द काबू करने का प्रयास कर रहे हैं। अतिरिक्त महानिदेशक कानून व्यवस्था हवा सिंह घुमरिया भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।

वहीं सीएम अशोक गहलोत ने करौली में हुई घटना को लेकर डीजीपी से बात कर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली है। साथ ही पुलिस को हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम गहलोत ने अपील करते हुए कहा कि शांति बनाए रखें. कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।

दरअसल मुस्लिम बाहुल्य इलाके से जब बाइक रैली गुजर रही थी उसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने रैली पर पथराव किया जिससे तनाव हुआ और कुछ दोपहिया वाहनों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिये पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।

Web Khabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इस बार पंचक में शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, भक्तों के लिए साबित होंगे फलदायी अच्छी जिंदगी जीने के लिए फॉलो कीजिए ये मंत्र… अपनी सास की लाड़ली हैं ये अभिनेत्रियां गर्मी के मौसम में हनीमून के लिए ये जगह हैं अच्छी ऑफिस में बिना टेंशन के ऐसे करें काम…