राजस्थान में सांप्रदायिक हिंसा: 22 साल के युवक की चाकू से गोद-गोद कर की निर्मम हत्या, 24 घंटे कें इंटरनेट सेवाएं बंद

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में एक बार फिर तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात 22 साल के एक युवक की दूसरे समुदाय के लोगों ने चाकू से गोद-गोद कर बर्बर तरीके से हत्या की है। जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है। वहीं अब प्रशासन ने हालात को गंभीरता को देखते हुए 24 घंटे के लिए यहां इंटरनेट की सेवा को बंद कर दिया है। इस बात की जानकारी कलेक्टर आशीष मोदी ने दी। उन्होंने बताया की सुरक्षा की दृष्टि से बुधवार सुबह 6 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 6 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी।
घटना के बाद भाजपा, हिंदू जागरण मंच और विश्व हिंदू परिषद ने आज भीलवाड़ा में बंद का आह्वान किया है। खबर के मुताबिक भोपालपुरा रोड निवासी ओमप्रकाश तापड़िया के 20 साल के बेटे की आदर्श तापड़िया को मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे कुछ युवकों ने न्यू हाउसिंग बोर्ड में ब्रम्हणी स्वीट्स की दुकान के बाहर बुलाया, जब आदर्श वहां पहुंचा तो मौके पर मौजूद लोगों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे जख्मी कर दिया। हमले में घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक के मौत की वजह सीने में चाकू लगना बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी लगते ही देर रात महात्मा गांधी अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालांकि पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। हिंदू संगठन ने बुधवार को आरोपी की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है। साथ ही बुधवार को भीलवाड़ा बंद करने का आह्वान किया है। घटना को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात है।
कुछ दिन पहले भी हुआ था बवाल
ज्ञात हो कि इससे कुछ दिन पूर्व भी भीलवाड़ा में हिंसा की घटना देखने को मिली थी। यहां सांगानेर इलाके में एक समुदाय के दो गुटों के बीच बवाल हुआ था। जिसमें मारपीट के बीच बाइक में आग लगा दी गई थी। हालात को देखते हुए पुलिस बल तैनात करना पड़ा था। घटना में दो युवक घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया थी और पुलिस ने सरगर्मी से हमलावरों की तलाश करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।