ताज़ा ख़बर

राजस्थान में फिर सांप्रदायिक हिंसा: हनुमानगढ़ में VHP नेता पर हमले के बाद सड़कों पर उतरे समर्थक, पढ़ें क्या है पूरा मामला

हनुमानगढ़। राजस्थान में रामनवमी से शुरू हुआ हिंसा का दौरान थमने का नाम नहीं ले रहा है। सबसे पहले करोली, फिर जोधरपुर-भीलवाड़ा और अब हनुमानगढ़ में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। हनुमानगढ़ के नोहर में वीएचपी नेता पर हमले के बाद आक्रोश बढ़ गया है। यह विवाद बुधवार की देर रात का बताया जा रहा है। यहां वार्ड नंबर 12 आदर्श कॉलोनी स्थित बाबा रामदेव मंदिर के आगे बैठे समुदाय विशेष के युवकों को हटाने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। विहिप के प्रखंड अध्यक्ष सतवीर सहारण गंभीर घायल हो गए।

विश्व हिंदू परिषद के एक स्थानीय नेता पर हमले के बाद माहौल गर्मा गया। लोगों ने हमले के विरोध में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। वीएचपी नेता का इलाज बीकानेर के एक अस्पताल में जारी है। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जिले के नोहर, भादरा, रावतसर में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च जारी है। वहीं, बाजार में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।

घायल को बीकानेर किया गया रैफर
घायल सतवीर को नोहर से हनुमानगढ़ रैफर किया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सतवीर को बीकानेर रैफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकतार्ओं में आक्रोश फैल गया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हमले के विरोध में बजरंग दल और वीएचपी के कार्यकतार्ओं ने नोहर रावतसर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।





हाइवे जाम, गिरफ्तारी की मांग
इस हमले के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। उन्होंने मेगा हाइवे पर जाम लगा दिया। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए नोहर में आसपास के पुलिस थानों से पुलिस बल तैनात किया गया है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे। उनकी मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार करे।

एसपी और कलेक्टर ने संभाला मोर्चा
आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर और एसपी ने स्थिति को संभाला। वहीं, इस दौरान आक्रोशित लोगों ने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की, गिरफ्तारी न होने पर प्रदर्शन बंद न करने की चेतावनी दी। पुलिस ने दो लोगों को राउंड किया है, अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

यहां से हुई विवाद की शुरुआत
बताया जा रहा है कि झड़प छेड़छाड़ के मामले का विरोध करने से शुरू हुई थी। दरअसल नोहर में एक महिला और एक व्यक्ति ने वीएचपी नेता सतवीर सहारण से मंदिर के सामने बैठे कुछ युवकों की शिकायत की थी, युवक अक्सर महिला के साथ छेड़छाड़ किया करते थे। इस मामले की जानकारी होने के बाद सतवीर युवकों के पास पूछताछ करने पहुंचा, जिसके बाद युवकों ने झगड़ा शुरू कर दिया। झड़प के दौरान युवकों ने लोहे की रॉड से सतवीर के सिर में वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Web Khabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
30 की उम्र से खाएं ये, नहीं होंगे जल्दी बूढ़े नेट से लेकर बिजली के तार तक की ड्रेस में आईं नजर उर्फी निवेश को प्रोत्साहन आगे बढ़ते उद्यम इस बार पंचक में शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, भक्तों के लिए साबित होंगे फलदायी अच्छी जिंदगी जीने के लिए फॉलो कीजिए ये मंत्र…