देवास। राजस्थान में रविवार तड़के एक भयावह हादसा हो गया था। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। यह सभी मप्र के देवास जिले के जगवाड़ा पंचायत के रहने वाले थे और एक ही कार में सवार होकर खाटूश्याम जी के दर्शन करने जा रहे थे। आज सोमवार को सभी 6 मृतकों का अंतिम संस्कार किया। जब एक साथ 6 अर्थियां उठी तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। हर किसी के आखों से आंसू की धारा बह रही थी।
अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या बंजारा समाज के लोग और आसपास के गांवों से भी लोग पहुंचे। सभी ने नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित किया। बागली विधायक मुरली भंवरा ने सरकार की ओर से परिवारों से चर्चा कर ढांढस बंधाया और उन्हें हर संभव मदद का विश्वास दिलाया। सभी मृतक घुमक्कड़ (बंजारा) समाज के थे। जो कि छोटी खेती और मजदूरी कर जीवन यापन करते थे।
कार में फंसे शवों को निकालना पड़ा था क्रेन से
बता दें कि रविवार को राजस्थान के बूंदी में ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। कार सवार 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं कार में बुरी तरह फंसे शवों को क्रेन की मदद से निकाला गया था। हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजे हिंडोली इलाके के जयपुर नेशनल हाईवे पर हुआ था। कार में सवार मदन (40) पुत्र शकरू नायक निवासी बेडाखाल, जिला देवास, मांगी लाल (38) पुत्र ऊंकार निवासी बेडाखाल, देवास, महेश (28) पुत्र बादशाह निवासी बेडाखाल थाना सतवास, देवास, भूरा (35) पुत्र धन्ना, राजेश (33) पुत्र पन्ना और पूनम (35) पुत्र जगराम की मौत हो गई थी।