राजधानी में लॉकडाउन का दूसरा संडे: पुलिस की सख्ती से सड़कों पर सन्नाटा, जगह-जगह की गई बेरिकेडिंग

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सख्ती दिखाना शुरू कर दी है। संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित भोपाल-इंदौर और जबलपुर है। कोरोना को रोकने के लिए भोपाल जिला प्रशासन ने शनिवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक का लॉकडाउन लगाया गया है। रविवार सुबह सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस ने जगह-जगह बेरिकेडिंग करके खड़ी रही। हालांकि कुछ लोग आ जा रहे है। इसमें जरूरी सेवाओं और रेलवे और एयरपोर्ट जाने वाले लोग शामिल हैं। पुलिस पूछताछ और उनके आईकार्ड देखकर आने-जाने दे रही है। कुछ बेवजह घूम रहे लोगों के बहाने भी तैयार है। इनमें भी कई लोगों ने मास्क नहीं लगाया है और किसी ने लगाया है तो वह भी ठीक से नहीं।
सुबह आठ बजे से 10 बजे तक का हाल
गुलमोहर माकेर्ट: सुबह 8 बजे
तिराहे को पुलिस ने बेरिकेडिंग कर बंद कर दिया है। कुछ लोग आ जा रहे हैं। यहां कुछ लोग बेरिकेड उठा कर रख रहे है। वह कैमरा देखकर एक दूसरे को मास्क पहनने के लिए कहने लगे। कुछ आगे चलने पर सड़क पर घरेलू सहायिका आते-जाते दिखीं।
11 नंबर माकेर्ट: 8.27 बजे
दाना पानी रेस्टोरेंट की तरफ से 10 नंबर की तरफ जाने वाली सड़क को 11 नंबर मार्केट पर बेरिकेडिंग का पूरी तरह बंद कर दिया गया है। पुलिस घर स ना निकलने, वेवजह न घूमने और लॉकडाउन का पालन करने का अनाउंसमेंट कर रही है। इसके बावजूद बगल की गली से आवाजाही जारी है। यहां एक लड़के को पुलिस ने रोक कर घूमने का कारण पूछा तो वह बहाने बनाने लगा। पहले बोलो जरूरी काम से जाना है। फिर कहने लगा कि परिचित को अस्पताल लेकर जाना है। पुलिस ने संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसे वापस लौटा दिया।
10 नंबर माकेर्ट: 8.34 बजे
मार्केट की सभी दुकानें बंद है। चौराहे पर पुलिस की गाड़ी खड़ी है। दूसरी तरफ कुर्सी पर कुछ पुलिस कर्मी बैठे हैं। यहां पर बच्चे साइकिल चलाते दिखे। तीन में से एक बच्चे ने मास्क तक नहीं लगाया है। पुलिस की गाड़ी के पहले ही तीनों मार्केट के अंदर मुड़ जाते हैं।
विट्ठल माकेर्ट: 8.55 बजे
मार्केट की सभी दुकानें बंद रहीं। एटीएम के पास गार्ड बैठे थे। सड़क पर इक्का दुक्का वाहन चालक जा रहे है। यहां पर दूध की दुकान पर कुछ लोग सामान खरीदते मिले। सुबह से चहल पहल वाले मार्केट में सन्नाटा रहा।
यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग की तैयारी में सरकार:प्राइवेट अस्पतालों को 20% बेड रिजर्व करने के आदेश
6 नंबर मार्केट, 9.10 बजे
मार्केट में नाश्ते- चाय के दुकानें खुलने के साथ ही सुबह से ही यहां चहल पहल बढ़ जाती है, लेकिन रविवार को यहां पर मार्केट की सभी दुकानें बंद रहीं। तीराहे पर पुलिस कर्मी बैठे दिखे। कुछ सड़क पर बनाई होली के पास खड़े दिखे। पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनते ही लोग अंदर गली में चले गए।
बोर्ड आफिस चौराहा, 9.30 बजे
चौराहो पर पुलिस आने-जाने वालो से रोक कर उनके आने-जाने का कारण पूछ रही है। उनके जवाब के साथ उनके संबंधित आईकार्ड और मेडिकल संबंधी दस्तावेज देखने के बाद आने-जाने दे रही। पुलिस कर्मी का कहना है कि अधिकत्तर लोग जरूरी सेवाओं और रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले है। ज्योति टॉकिज पर भी पुलिस ने आईएसबीटी की तरफ से आने वाले रास्ते को बंद कर दिया है। सिर्फ एक तरफ के रास्ते से ही जांच और पूछताछ के बाद आने-जाने दे रही है।