भोपाल। राजधानी में बढ़ते संक्रमण के कारण नाइट कर्फ्यू अब रात 10 के बजाय 9 बजे कर दिया गया है। सरकारी आदेश जारी होने के बाद शुक्रवार शाम इसका असर शहर के बाजारोें में दिखाई दिया। शुक्रवार रात 8 बजे से ही पुलिस, निगम और जिला प्रशासन का अमला न्यू मार्केट, चौक बाजार, 10 नंबर मार्केट समेत अन्य जगहों पर तैनात हो गया। ठीक रात 8:30 बजे पुलिस कर्मियों ने दुकानदारों को दुकानें बंद करने को कहा। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने तो दुकान बंद कर दी तो कुछ ने कहा- हमें नहीं पता था कि कर्फ्यू रात 9 बजे से लग गया है। इस दौरान अमले की कुछ दुकानदारों से बहस भी हुई।
इस पर पुलिसकर्मियों ने चेतावनी दी कि शनिवार से यदि तय समय पर दुकानें बंद नहीं की तो चालानी कार्रवाई करेंगे। इस दौरान अमले ने मार्केट में बेवजह घूमते लोगों से उठक-बैठक भी लगवाई। इस दौरान अमले ने कई लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की।
अब तय समय पर बंद नहीं की दुकानें तो 5000 जुमार्ना
न्यू मार्केट में एक दुकान रात 9 बजकर पांच मिनट तक खुली हुई थी। अमले ने यहां पहुंचकर कहा कि पांच हजार रुपए जुर्माना देना होगा। दुकानदार ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं थी, अब ऐसा नहीं होगा। हालांकि दुकानें समय पर बंद हो गई थी। दुकानों पर खड़े ग्राहकों को भी पुलिस ने हिदायत दी कि बेवजह न घूमें, अन्यथा आगे से जुमार्ने की कार्रवाई की जाएगी।
क्यों घूम रहे हो, नहीं बता पाए कारण
इस दौरान रात 9 बजे अमले को न्यू मार्केट में दो युवक बेवजह घूमते दिखाई दिए। उनसे अफसरों ने पूछा कि क्यों घूम रहे हो। युवकों ने मास्क भी नहीं लगाया था। पहले अफसरों ने उनसे कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई।
दुकानें बंद करने को लेकर बहस
चौक बाजार में भी अमले को दुकानें बंद कराने के लिए मशक्क्त करना पड़ी। दुकानदारों को समझाइश के बाद आगे से कार्रवाई की चेतावनी दी। 10 नंबर मार्केट समेत अन्य जगहों पर भी अमले की दुकानें बंद करने को लेकर बहस हुई।